पटना में ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी, बेटी और पत्नी को मारने के बाद खुद को मारी गोली

पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. मृतक के कमरे से पिस्टल भी बरामद किया गया है

author-image
Mohit Saxena
New Update
shot

shot himself after killing daughter and wife( Photo Credit : file photo)

पटना के अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी मे एक रिटायर्ड आईजी के मकान मे ट्रिपल मर्डर ने सनसनी फैला दी. एक युवक ने पहले अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारी फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी. घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. मृतक के कमरे से पिस्टल भी बरामद किया गया है. घटना के बारे में जो शुरुआती जानकारी मिली है, उसके मुताबिक गर्दनीबाग के पुलिस कॉलोनी में  रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की है. इसके बाद हत्यारे ने खुद भी अपनी जान दे दी. यह वारदात एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के मकान में घटी है. रिटायर्ड आईजी के मकान में यह परिवार बीते छह वर्ष से किराए पर रहता था.

Advertisment

जिस शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की उसका नाम राजीव बताया गया है. बीच सड़क पर उसने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारी. राजीव ने अपनी साली से ही शादी की थी. इस घटना को लेकर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि सड़क पर हुई इस वारदात को कई लोगों ने देखा है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. राजीव की पत्नी सचिवालय में काम करती थी. सडक पर पत्नी और बेटी को गोली मारने के बाद युवक ने कमरे मे आकर खुद को भी गोली मार ली.

Source : News Nation Bureau

triple murder Patna shot himself after killing daughter and wife Crime
      
Advertisment