School Threat Case: स्कूलों में बम बलास्ट की धमकी का पाक कनेक्शन, क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

School Threat Case Pakistan Connection: हाल ही में अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसका खुलासा क्राइम ब्रांच ने कर दिया है. खुलासे में स्कूलों को मिली धमकी का पाकिस्तान कनेक्शन मिला है.

author-image
Sunder Singh
New Update
School threat

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

School Threat Case Pakistan Connection:  हाल ही में अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.  जिसका खुलासा क्राइम ब्रांच ने कर दिया है. खुलासे में स्कूलों को मिली धमकी का पाकिस्तान कनेक्शन मिला है. क्राइम ब्रांच ने आईडी का पता लगा लिया है, जहां से मेल आया था.  जिस मेल आईडी का इस्तेमाल किया गया है वह रूसी डोमेन है.  स्कूलों को मिली धमकी का पाक कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. साथ ही आलाधिकारियों के साथ मीटिंग  की गई है. हालांकि तलाशी में कोई भी विस्फोटक समान की बरामदगी नहीं हुई थी. इससे पहले दिल्ली एनसीआर के स्कूलों को भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : क्या 400 पार के नारे को साकार कर देंगे 'मणिशंकर', चुनाव के बीच विवादित बयान से मारी एंट्री

10 स्कूलों को मिली थी धमकी
दरअसल,  अहमदाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया था,  जब शहर के 10 प्रशिद्ध स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल आया था. आपको बता दें कि इससे पहले ऐसा ही मेल राजधानी दिल्ली व नोएडा के भी लगभग 100 से ज्यादा स्कूलों को आ चुका है. मेल के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी और सभी स्कूलों में बम निरोधक दस्ते के साथ तलाशी अभियान चलाया गया था. लेकिन कहीं कुछ भी न मिलने के कारण इसे फर्जी करार दिया गया था.  साथ ही किसी को भी पैनिक न होने के लिए कहा गया. 

इन स्कूलों को आया था मेल 
जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला उनमें बोपल में डीपीएस और आनंद निकेतन, एसजी हाईवे पर उदगम स्कूल, घाटलोदिया में कैलोरक्स स्कूल, चांदखेड़ा और एयरपोर्ट रोड पर आर्मी कैंटोनमेंट के में केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं. हालांकि इससे पहले दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, यह बाद में फर्जी साबित हुआ. इस संबंध में एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी. पुलिस ने कहा था कि बम संबंधी ईमेल भेजने का मकसद “बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करना और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना था. अब अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक और खुलासा किया है. जिसमें उन्होने मेल कनेक्शन पाकिस्तान से बताया है.

HIGHLIGHTS

  • अमहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
  • पाकिस्तान से आया था स्कूलों में मेल, क्राइम ब्रांच को मिला क्लू
  • मेल भेजने के लिए किया गया रूसी डोमेन का इस्तेमाल

Source : News Nation Bureau

School Bomb Threat Ahemdaba School Bomb Threat Ahemdabad School News Ahemdabad School Ahemdabad
      
Advertisment