बिहार: पूर्णिया से अपहृत बच्ची बरामद, CCTV में कैद हुई थी पूरी वारदात

बिहार के पूर्णिया शहर में सदर थाना क्षेत्र से अपहृत बच्ची को बरामद कर लिया गया है।

बिहार के पूर्णिया शहर में सदर थाना क्षेत्र से अपहृत बच्ची को बरामद कर लिया गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बिहार: पूर्णिया से अपहृत बच्ची बरामद, CCTV में कैद हुई थी पूरी वारदात

पूर्णिया से अपहृत बच्ची बरामद (फोटो- Rajnish Sinha)

बिहार के पूर्णिया शहर में सदर थाना क्षेत्र से अपहृत बच्ची को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने कथित तौर पर चार अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अपहरण के लिए उपयोग किए गए कार को भी बरामद कर ली गई है।

Advertisment

मासूम बच्ची को बदमाशों ने दिन दहाड़े अगवा कर लिया। इस घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। 

पुलिस के अनुसार, सनौली चौक निवासी व्यापारी सुरेंद्र बिनाकिया की आठ साल की बेटी नव्या सोमवार को अपने स्कूल की बस से उतरकर घर की तरफ जा रही थी, तभी पीछे से आई एक कार पर सवार अपहर्ताओं ने नव्या को जबरन उठा लिया और उसे लेकर फरार हो गए थे। नव्या इलाके के एक निजी स्कूल की छात्रा है।

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में दिनदहाड़े कारोबारी की बेटी का अपहरण, CCTV में पूरी वारदात कैद

Source : News Nation Bureau

Bihar Purnea girl kidnapped culprits arrested
      
Advertisment