शक्‍की पति बीवी के दफ्तर में करता था फोन, अमेरिका में हत्या के बाद भाग आया इंडिया, अब मिलेगी सजा

अलग रह रही पत्नी द्वारा तलाक की मांग करने पर उसकी हत्या करने वाले एक भारतवंशी को अमेरिकी अदालत ने दोषी ठहराया है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
पहले युवक को फोन कर घर से बुलाया, फिर गोली मार उतारा मौत के घाट

प्रतिकात्‍मक चित्र

अलग रह रही पत्नी द्वारा तलाक की मांग करने पर उसकी हत्या करने वाले एक भारतवंशी को अमेरिकी अदालत ने दोषी ठहराया है. व्यक्ति को 2011 में भारत से अमेरिका लाया गया था.  सोमवार को जूरी ने अवतार ग्रेवाल (44) को अपनी पत्नी नवनीत कौर की 2007 में बाथटब में गला दबाकर हत्या करने के लिए दोषी करार दिया. उसे 23 अगस्त को सजा सुनायी जाएगी. लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने 2005 में शादी की थी. ग्रेवाल कनाडा में रहता था जबकि कौर वीजा पर अमेरिका में रहती थीं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः साक्षी मिश्रा से भी तेज निकली घर से भागी हुई यह लड़की पर हर कोई कर रहा इसकी तारीफ

अभियोजकों ने अदालत को बताया कि ग्रेवाल ने कौर से शादी करने के ठीक बाद अपना ‘असली चेहरा’ दिखाना शुरू कर दिया. अभियोजक के अनुसार ग्रेवाल अपनी पत्नी के बारे में पता लगाने के लिए दिन में कई बार फोन करता था. जब फोन का जवाब नहीं मिलता तो वह उसके दफ्तर और अन्य लोगों को फोन करता.

यह भी पढ़ेंः अपने प्रेमी के साथ भागी बेटी, बाप ने मुंबई में ढूंढ़ कर मार डाला

उन्होंने बताया कि शादी के बाद कौर ने ग्रेवाल को तलाक देने को कहा था. इसके बाद ग्रेवाल ने इस मुद्दे पर बातचीत को कहा और कनाडा से उसके घर पहुंचा. कौर ने घर पहुंचने पर भी तलाक की अपनी बात दोहराई जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ. इसके बाद ग्रेवाल ने उसकी हत्या कर दी.

HIGHLIGHTS

  • अवतार ग्रेवाल को 2011 में भारत से अमेरिका लाया गया था
  • ग्रेवाल कनाडा में रहता था जबकि पत्‍नी अमेरिका में रहती थीं
  • लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने 2005 में शादी की थी

Source : BHASHA

Murder Avtar Grewal Crime In America Crime news Navneet Kaur nai
      
Advertisment