उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में एक होटल की लापरवाही के कारण एक व्यापारी को अपनी जान गंवानी पड़ी।
सबसे चौकाने वाली बात ये है कि व्यापारी के होटल में मर्डर हो जाने के बाद होटलकर्मियों को इस वारदात की भनक तक नहीं लगी।
होटल स्टाफ की लापरवाही इस कदर थी कि किसी को ये तक नहीं पता था कि होटल में ठहरने वालो से मिलने के लिए कौन आ-जा रहा है।
हत्यारोपियों ने व्यापरी का बड़ी ही बेरहमी से गला काट डाला। प्रत्याक्षियों के अनुसार जब कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य बेहद भयावह था।
हर जगह खून की छीटें थी और फर्श पर खून बिखरा हुआ था। खून से सना हुआ व्यापारी अपना कटा हुआ गला पकड़े बाहर की तरफ दौड़ा और थोड़ी देर बाद बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ा और तड़पता रहा।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर उल्लंघन में 1 जवान शहीद, सेना की कार्रवाई जारी
फिरोजपुर के रामनगर निवासी राम सेवक गुप्ता बुधवार को सहारनपुर पहुंचे थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पैसे की लेन-देन के चलते इस वारदात को इंजाम दिया गया है।
इसी विवाद के चलते रामसेवक को मौत के घाट उतार दिया।
होटल कर्मचारियों की लापरवाही का आलम यहां तक था कि होटल में कौन और कब कोई किसी से मिलने आ रहा है उन्हें इस बात तक का भी पता नहीं होता था।
होटल में आने वालों का नाम तक नहीं पूछा जाता था। होटल के कमरे से रामसेवक के चिल्लाने की आवाज आने के बाद कर्मचारी वहां पहुंचे लेकिन हत्यारोपी वारदात को अंजाम देकर सरेआम फरार हो गया।
सुरक्षा के इंतजाम और लापरवाही के चलते इस होटल में पहले भी खूनखराबा हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी होटल ने सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाये है।
और पढ़ें: अमेरिका ने दिया भरोसा, H-1B वीज़ा पर भारत को चिंता करने की ज़रूरत नहीं
Source : News Nation Bureau