रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ की गिरफ्तारी बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार तक टाली

बॉम्बे हाई कोर्ट ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल समूह के सीईओ रेयान पिंटो की गिरफ्तारी के लिए बुधवार तक रोक लगा दी है। रेयान पिंटो ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। अब कोर्ट कल इस मामले में सुनवाई करेगा।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ की गिरफ्तारी बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार तक टाली

रेयान पिंटो (फाइल)

बॉम्बे हाई कोर्ट ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल समूह के सीईओ रेयान पिंटो की गिरफ्तारी के लिए बुधवार तक रोक लगा दी है। रेयान पिंटो ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। अब कोर्ट कल इस मामले में सुनवाई करेगा।

Advertisment

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न के मर्डर केस के मामले में पुलिस जल्द ही रेयान पिंटो से पूछताछ करने जा रही है। ऐसे में रेयान ने पहले ही कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की थी।

बता दें कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को प्रद्युम्न की लाश स्कूल के वॉशरूम में मिली थी। उसका गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

और पढ़ें: प्रदर्शनकारी हुए हिंसक, नहीं होगी स्कूल की मान्यता रद्द

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, राज्य सरकार, सीबीआई और सीबीएसई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

वहीं मृत छात्र के पिता वरुण ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर छात्र के केस को सीबीआई या विशेष जांच दल से जांच कराने की मांग की है।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, सीबीआई और हरियाणा सरकार को भेजा नोटिस

Source : News Nation Bureau

Arrest ceo ryan Ryan Bombay High Court Ryan International School murder Case Pradyuman
      
Advertisment