'लकी ड्रॉ' जीतने की बात कह कर लगाया 23 लाख रुपये का चूना

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को 10 लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति से 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी के लिए प्राथमिकी दर्ज की.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
'लकी ड्रॉ' जीतने की बात कह कर लगाया 23 लाख रुपये का चूना

प्रतिकात्मक फोटो

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को 10 लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति से 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी के लिए प्राथमिकी दर्ज की. इस धोखाधड़ी से पहले व्यक्ति को सूचित किया गया कि उसने लकी ड्रॉ में एक एसयूवी और 12 लाख से ज्यादा रुपये नकद जीता है.अपराध शाखा ने एक बयान में कहा कि एक व्यक्ति की लिखित शिकायत पर प्राथमिक जांच शुरू की गई. व्यक्ति ने कहा कि उसे एसएमएस के जरिए सूचित किया गया कि उसने 12,8000 रुपये का लकी प्राइज जीता है और टाटा सफारी वाहन वाइड कूपन कोड नंबर 101 है. यह कॉल नापतौल ऑनलाइन शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड से 919523848205 से आई.

Advertisment

इसे भी पढ़ें: Hamari Sansad Sammelan: क्या हिंदू होने के नाते रामपुर से मिली हार! जानना चाहती हैं जयाप्रदा

इसमें कहा गया है कि शिकायतकर्ता को विभिन्न शुल्कों/ड्यूटी की आड़ में विभिन्न बैंक खातों में अलग-अलग राशि जमा करने के लिए प्रेरित किया गया था. उन्होंने कॉल करने वालों द्वारा उपलब्ध कराए पंजाब नेशनल बैंक के कुछ खातों में कुल 23,05,588 रुपये जमा करा दिए.

अपराध शाखा ने कहा कि जांच में पता चला है कि संदिग्ध नापतौल ऑनलाइन शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी नहीं थे और न तो कंपनी ने लकी ड्रॉ कूपन जारी किया है.

HIGHLIGHTS

  • एक व्यक्ति से 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी 
  • अपराध शाखा ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
  • लकी ड्रॉ के नाम पर 23 लाख रुपए लूटे 

Source : IANS

jammu-kashmir cheating lucky draw cheat Crime
      
Advertisment