/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/14/28-Moradabad-MP-Sarvesh-Kumar-Singh.jpg)
मुरादाबाद के सांसद सर्वेश कुमार (फाइल फोटो)
मुरादाबाद के सांसद सर्वेश कुमार के घर से 22 लाख रुपये की चोरी के बाद अभी तक पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है। इस बात की जानकारी खुद पुलिस अधिकारी ने दी।
घटना के बाद सासंद के बेटे ने एफआईआर दर्ज करवाई है। अभी तक इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार की है। हालांकि रिपोर्ट अगले दिन सुबह लिखवाई गई। घटना के समय न तो सांसद और न हीं उनके परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद था।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब सासंद सर्वेश कुमार का बेटा आवास पहुंचा। उन्होंने देखा कि घर में तोड़फोड़ की गई है और पैसे चुरा लिए गए हैं।
इसे भी पढ़ेेंः पुलिस ने दो हवाला कारोबारियों से 80 लाख रुपये किए बरामद
इस घटना को लेकर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और पार्लियामेंट थाने में केस रजिस्टर्ड करवाया। इस बात की जानकारी एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने दी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में मुरादाबाद सांसद के घर से चोरी
- दिल्ली पुलिस को नहीं मिल रहा है कोई सुराग
Source : News Nation Bureau