दिल्ली: बंदूक की नोक पर एटीएम की कैश वैन लूटी, 19 लाख रुपये उड़ाए

युवकों ने पहले कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर घायल किया फिर 19 लाख रुपए लूट कर ले गए। बंदूक की नोक पर की गई इस लूट के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली: बंदूक की नोक पर एटीएम की कैश वैन लूटी, 19 लाख रुपये उड़ाए

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के रोहिणी इलाके में दो युवकों ने एक एटीएम में कैश डालने वाली वैन को लूट लिया।

Advertisment

युवकों ने पहले कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर घायल किया फिर 19 लाख रुपए लूट कर ले गए। बंदूक की नोक पर की गई इस लूट के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

जानकारी के मुताबिक ब्रजेश और एक अन्य कर्मचारी कैश वैन में कैश लेकर करोल बाग से कई एटीएम में पैसे डालने के बाद रोहिणी सेक्टर 24 पहुंचे थे।

और पढ़ें: 5 सालों से पुरोहित कर रहा था ज्यादती, महिला ने चाकू से प्राइवेट पार्ट काटा

यहां पर जैसे ही दोपहर 2 बजे ये लोग वहां पहुंचे मौके पर दो बाइक सवार युवक हाथ में बंदूक लेकर पहुंच गए। उन्होंने पहले कर्मचारियों पर लाल मिर्च पाउडर फेंका और उन्हें लूटने की कोशिश की।

जब ब्रजेश ने उन्हें रोका तो बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि गार्ड ने भी उनपर गोलियां दागी लेकिन, वे बचकर भाग निकले।

और पढ़ें: सर्राफा लूट-हत्याकांड में मुख्य आरोपी रंगा समेत 5 गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

rs 19 lakh looted delhi crime news Rohini Loot ATM cash van
      
Advertisment