/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/22/11-bihar.jpg)
बिहार के समस्तीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बेखौफ अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
पुलिस के अनुसार, आरजेडी के सक्रिय सदस्य और अहिलवार पंचायत की मुखिया ममता देवी के ससुर हरेराम यादव सुबह टहलने के लिए निकले थे।
उसी वक्त बाइक सवार अपराधियों ने गांव के पास ही उनको गोली मार दी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
हसनपुर के थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
हत्या की घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
RJD leader Hare Ram Yadav shot dead in Bihar's Samastipur. Police begin investigation
— ANI (@ANI) December 22, 2017
और पढ़ें: बिहार: छेड़खानी के आरोप में दो नाबालिगों को किया नंगा, कालिख पोत कर पूरे गांव में घुमाया
Source : IANS