UP: हताश हुई रेप पीड़िता, खून से चिट्ठी लिखकर पीएम मोदी से मांगा न्याय

युवती ने इस पत्र में पीएम और सीएम से न्याय की गुहार लगाई है और अपनी हालत के लिए जिम्मेदार युवकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

युवती ने इस पत्र में पीएम और सीएम से न्याय की गुहार लगाई है और अपनी हालत के लिए जिम्मेदार युवकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
UP: हताश हुई रेप पीड़िता, खून से चिट्ठी लिखकर पीएम मोदी से मांगा न्याय

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक रेप पीड़ित युवती ने न्याय मिलने की आस में हताश होकर अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

Advertisment

युवती ने इस पत्र में पीएम और सीएम से न्याय की गुहार लगाई है और अपनी हालत के लिए जिम्मेदार युवकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

20 जनवरी को युवती ने अपने पत्र में लिखा, 'पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि उनके पावरफुल संबंध है। वे (आरोपी) मेरे पर केस को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। मुझे न्याय मिलना चाहिए नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।'

एएसपी शशि शेखर सिंह ने कहा कि 24 मार्च 2017 को बाराबंकी में पीड़िता के पिता की शिकायत पर दिव्या पांडे और अंकित वर्मा के खिलाफ रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।

पिता ने आरोप लगाया था कि आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र है जो उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया और उसके बाद लगातार ब्लैकमेल कर रहा है।

इसी मामले में अक्टूबर 2017 में रायबरेली में एक और एफआईआर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया था कि फेसबुक पर युवती का फेक प्रोफाइल बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट किए गए थे।

एएसपी ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है। पीड़िता के पत्र के बारे में पूछे जाने पर एएसपी ने कहा कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

और पढ़ें: UP: प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, हालत गंभीर

Source : News Nation Bureau

PM modi Yogi Adityanath Raebareli Uttar Pradesh Crime Rape Victim rape
      
Advertisment