/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/17/73-Dati-maharaj.jpg)
शनिधाम के संस्थापक आरोपी दाती महाराज उर्फ मदन राजस्थानी
अपनी शिष्या से रेप केस के मामले में शनिधाम के संस्थापक आरोपी दाती महाराज उर्फ मदन राजस्थानी की मुश्किलें बढ़ सकती है। मंगलवार को रेप केस पीड़िता ने दिल्ली हाईकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए याचिका दाखिल की है।
याचिका में पीड़िता ने हाईकोर्ट से अपील करते हुए दाती महाराज और उनके भाइयों को गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही पीड़िता ने दाती महाराज के दो मुख्य आश्रमों को सील करने की भी मांग की है।
Rape case against self-styled godman Daati Maharaj: The victim has moved a petition in Delhi High court seeking CBI probe into the matter, arrest of Daati Maharaj and his brothers & sealing of his two main ashrams. (file pic) pic.twitter.com/8c3F2uJvEv
— ANI (@ANI) July 17, 2018
और पढ़ें: रेप मामले के आरोपी दाती महाराज जांच में शामिल होने पहुंचे दिल्ली क्राइम ब्रांच के ऑफिस
गौरतलब है कि पीड़िता ने दाती मदन पर आरोप लगाया है कि उनके दिल्ली और राजस्थान स्थित आश्रमों में उसका यौन उत्पीड़न किया गया।
महिला ने 17 जून को दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले के दो साल पुराना होने के कारण सबूत जुटाने में परेशानी हो रही है। अब तक पुलिस को पीड़ित लड़की को छोड़कर दूसरा कोई गवाह नहीं मिला है।
और पढ़ें: विवादित ट्वीट पर राहुल गांधी ने IAS टॉपर शाह फैज़ल का किया समर्थन, पत्र में की तारीफ
Source : News Nation Bureau