हैदराबाद यूनिवर्सिटी में 21 वर्षीय छात्रा से रेप की कोशिश, मामला दर्ज

हैदराबाद यूनिवर्सिटी का नाम एक बार फिर विवादों में आ गया है। विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्रा के साथ कथित बलात्करा का मामला सामने आया है।

हैदराबाद यूनिवर्सिटी का नाम एक बार फिर विवादों में आ गया है। विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्रा के साथ कथित बलात्करा का मामला सामने आया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में 21 वर्षीय छात्रा से रेप की कोशिश, मामला दर्ज

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्रा से रेप की कोशिश (फोटो-PTI)

एक छात्रा के साथ कथित बलात्कार मामले को लेकर हैदराबाद यूनिवर्सिटी फिर से सुर्खियों में है। 

Advertisment

छात्रा के साथ बालात्कार की घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक 21 वर्षीय छात्रा का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में चार अज्ञात लोगों ने उसके साथ रेप की कोशिश की। इस दौरान पीड़िता और उसके दोस्त को भी चोटें आई है। 

सहायक पुलिस आयुक्त (मधापुर डिविजन) एन श्याम प्रसाद राव ने बताया कि यह वारदात शुक्रवार रात की है जब छात्रा ने आरोपियों से बच निकलने के बाद विश्वविद्यालय में अपने साथियों को इस वारदात की सूचना दी।

और पढ़ें: झारखंड मॉब लिन्चिंग: 12 आरोपियों में से 11 दोषी करार, 21 मार्च को आएगा फैसला

हालांकि तब तक चारों आरोपी भागने में सफल रहे। 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक घटना की आतंरिक जांच भी शुरू कर दी गई है।

और पढ़ें: मध्य प्रदेशः पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह की बहू ने की आत्महत्या, पति की दूसरी शादी से नहीं थी खुश

Source : News Nation Bureau

Hyderabad University rape case rape hyderabad student
Advertisment