/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/03/92-bhiwadi.jpg)
नाबालिग बच्ची के साथ रेप मामले में आरोपी गिरफ्तार
भिवाड़ी के फूलबाग क्षेत्र में एक 7 साल की बच्ची के साथ कथित रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि नाबालिक के साथ रेप के मामले में आरोपी मिथलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि गुरुवार को जब बच्ची के मां-बाप खरीददारी करने बाजार गए थे तब पीछे से उनकी सात साल की मासूम बेटी को अकेला देख आरोपी बच्ची को पहाड़ियों के पास सूनसान इलाके में उठा ले गया।
Man arrested for allegedly raping a 7 year old girl in Alwar's Bhiwadi #Rajasthan . Police say the accused Mithilesh is a neighbour of the victim pic.twitter.com/Y8rhW3vawz
— ANI (@ANI) December 3, 2017
वहां उसने बच्ची के साथ रेप की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी करवाया जिसमें रेप की पुष्टी सही पाई गई। फिलहाल पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव: भरूच, सुरेंद्रनगर और राजकोट में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैली आज
Source : News Nation Bureau