logo-image

चेहरे पर लिपटी पॉलीथिन.. पीछे बंधे हाथ! कोटा में छात्र के खुदकुशी की डराने वाली तस्वीरें

कोटा में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. खुदकुशी का ये तरीका इतना अजीब था कि खुद पुलिस भी हैरत में थी. उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा. आइये पूरा मामला जानते हैं...

Updated on: 04 Aug 2023, 07:10 AM

नई दिल्ली:

मैंने जो भी किया अपनी मर्जी से किया... पुलिस के हाथ जब ये सुसाइड नोट लगा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. 18 साल के एक युवक की लाश बंद कमरे में कैद थी. उसके हाथ पीछे रस्सी से बंधे हुए थे और चेहरा पॉलीथिन की गिरफ्ता में था. बिल्कुल बगल में एक दीवार थी, जिसपर तीन पीले नोट चिपके हुए थे. सबसे पहले नोट में SORRY! लिखा था. दूसरा नोट दोस्तों और परिवार के लिए था, मगर तीसरा और आखिरी नोट रुला देने वाला था...  

खबर राजस्थान के कोटा की है, जहां फिर एक बार छात्र के खुदकुशी की घटना पेश आई है. मृत छात्र एक कोचिंग स्टूडेंट था, जिसकी पहचान 18 साल के मनजोत सिंह के तौर पर हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रामपुर से नीट की तैयारी करने कोटा आया था. मनजोत बीते अप्रैल  से हॉस्टल में ही रिहाइश कर रहा था, यहीं से वो अपनी मेडिकल की तैयारी कर रहा था. मगर एक रोज़ नामालूम उसके जहन में क्या आया और उसने मौत को चुन लिया...

बेहद ही खौफनाक मंजर...

दरअसल पुलिस को इसकी इत्तला दी गई, जिसके बाद कोटा पुलिस हरकत में आते हुए फौरन मनजोत के हॉस्टल पहुंची, जहां उन्हें उसका कमरा अंदक से बंद मिला. कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो, पुलिस जोर जबरदसती से अंदक दाखिल हो गई. अंदर का नजारा बेहद ही खौफनाक था. मनजोत सिंह कमरे के भीजर मृत अवस्था में पड़ा था. उसके दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे और चेहरा पॉलीथिन से ढका हुआ था.

सुसाइड नोट बरामद...

हालांकि अभी मामले में तफ्तीश जारी है, मगर पुलिस के मुताबिक अगर ये आत्महत्या थी, तो इसे बेहद ही अलग और खौफनाक तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे खुद पुलिस भी हैरत में थी. पुलिस ने करीब की दीवार से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया, जिसमें मनजोत ने खुदकुशी से पहले सबसे माफी मांगी थी, साथ ही अपने दोस्तों और परिवार वालों को परेशान न करने की गुजारिश की थी. वहीं सबसे रुला देने वाला लम्हा तो वो था, जब उसने अपने पिता को हैप्पी बर्थडे विश किया... ये उसका अपने पिता को आखिरी बर्थडे विश था...

तफ्तीश जारी...

गौरतलब है कि अभी मामले में तफ्तीश जारी है. पुलिस वारदात के हर पहलु पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि ये उस छात्र के सुसाइड का पहला अटेंप्ट नहीं था, बल्कि इससे पहले भी वो हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर सुसाइड करने की कोशिश कर चुका था, मगर नाकामी की वजह से उसने ये तरकीब अपनाई.