/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/07/82-Alwar.jpg)
राजस्थान के अलवर जिले शिवाजी पार्क 4 में हुए चर्चित बनवारी शर्मा और उसके 4 बेटों की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते मृतक बनवारी की पत्नी संतोष ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड हैं।
संतोष ने अपने प्रेमी हनुमान और 2 सुपारी किलर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने पत्नी संतोष ओर उसके प्रेमी हनुमान प्रसाद सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि संतोष का अपने साथी कर्मचारी हनुमान के साथ प्रेम-प्रंसग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे इसी के चलते संतोष का बनवारी के साथ झगड़ा रहता था। पत्नी के साथ बनवारी ने कई बार मारपीट भी की। जिसके बाद संतोष ने अपने प्रेमी हनुमान के साथ मिलकर पति समेत 5 लोगों हत्या की साजिश रची।
इसे भी पढ़ें: गोधरा ट्रेन आगजनी पर सोमवार को आएगा हाई कोर्ट का फैसला, हादसे के बाद पूरे राज्य में भड़क उठा था दंगा
कैसे दिया घटना को अंजाम
सोमवार यानि 2 अक्टूबर की रात को करीब 10 बजे हनुमान प्रसाद अपने दोस्त मट्टू सरकार के साथ अलवर के लिए रवाना हुआ और रास्ते मे उसने दो किराए के हत्यारे कपिल ओर दीपक को साथ लेकर शिवाजी पार्क स्थित मकान के पास गए और उन्हें मकान दिखा दिया। इस दौरान छत से संतोष ने उन्हें देख लिया प्लान का पहला चरण पूरा हुआ।
इसके बाद मट्टू सरदार को इन्होंने रेलवे स्टेशन छोड़ दिया और इसके बाद ऑटो से शिवाजी पार्क पहुँचे ओर पैदल पैदल शिवाजी पार्क के 4 क 54 मकान में पहुँचे ओर पत्नी संतोश ने गेट खोलकर उन्हें मकान में अंदर प्रवेश करवाया।
इसे भी पढ़ें: 13 अक्टूबर को देशव्यापी हड़ताल, 54 हजार पेट्रोल पंप रहेंगे बंद
रात करीब एक बजे इन्होंने 2 चाकुओ से बनवारी लाल 40 और उसका सबसे बड़ा बेटा अमन 17, हैपी 14, निक्की 12 ओर अज्जू 9 की ताबड़तोड़ हमले कर हत्या कर दी। निक्की बनवारी के छोटे भाई मुकेश का पुत्र है और बनवारी और मुकेश किराये के मकान में रहते है। इसके बाद 3 आरोपीयो को मृतक की पत्नी संतोष ने स्कूटी की चाबी सौंप दी।
किलर दीपक ओर कपिल को 3 हजार रुपये दिए। हत्या की मास्टर माइंड पत्नी संतोष खुद मकान की छत पर बने कमरे में बहन के साथ जाकर सो गई।
कैसे पकड़े गए अपराधी
पुलिस ने पडताल की तो उसके व प्रेमी की गतिविधियां संदिग्ध लगी। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
इसे भी पढ़ें: योगी सरकार में बेटियां असुरक्षित, सहारनपुर में छेड़छाड़ से तंग 30 छात्राओं ने छोड़ी पढ़ाई
HIGHLIGHTS
- अवैध संबंधों के चलते हुई थी अलवर में 5 लोगों की हत्या
- हत्या के मामले में पत्नी संतोष ओर उसके प्रेमी हनुमान सहित 4 लोग गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau