उत्तराखंड परिवहन निगम को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य जारी : सीएम धामी
'झुमका गिरा रे' गाने पर दीपिका चिखलिया का डांस, फैंस भी लुटा रहे प्यार
बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सिब्बल ने की खास अपील
Operation Sindoor ने बढ़ाई देसी रक्षा उपकरणों की मांग,DAD कार्यक्रम में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
'राफेल' के खिलाफ प्रोपगंडा वॉर : चीन-पाकिस्तान की साज़िश का भंडाफोड़
शाहनवाज हुसैन ने वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर विपक्ष को लताड़ा, बोले- 'ये सिर्फ डर फैलाने की राजनीति'
शादी के 6 महीने बाद दोबारा दुल्हन बनी अनुराग कश्यप की बेटी, शेयर की व्हाइट वेडिंग की फोटोज
हारकर भी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की अकड़ नहीं हुई कम, बोले- 'उन्हें पता था कि इसका फायदा कैसे उठाना है'
‘वसुधा’ के एक्शन सीन निभाने की प्रेरणा कुंवर विक्रम सोनी को 'किल' से मिली

राजस्थान : अवैध संबंधों के चलते हुई थी अलवर में 5 लोगों की हत्या, पत्नी गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर जिले शिवाजी पार्क 4 में हुए चर्चित बनवारी शर्मा और उसके 4 बेटों की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।

राजस्थान के अलवर जिले शिवाजी पार्क 4 में हुए चर्चित बनवारी शर्मा और उसके 4 बेटों की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
राजस्थान :  अवैध संबंधों के चलते हुई थी अलवर में 5 लोगों की हत्या, पत्नी गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर जिले शिवाजी पार्क 4 में हुए चर्चित बनवारी शर्मा और उसके 4 बेटों की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते मृतक बनवारी की पत्नी संतोष ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड हैं।

Advertisment

संतोष ने अपने प्रेमी हनुमान और 2 सुपारी किलर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने पत्नी संतोष ओर उसके प्रेमी हनुमान प्रसाद सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि संतोष का अपने साथी कर्मचारी हनुमान के साथ प्रेम-प्रंसग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे इसी के चलते संतोष का बनवारी के साथ झगड़ा रहता था। पत्नी के साथ बनवारी ने कई बार मारपीट भी की। जिसके बाद संतोष ने अपने प्रेमी हनुमान के साथ मिलकर पति समेत 5 लोगों हत्या की साजिश रची।

इसे भी पढ़ें: गोधरा ट्रेन आगजनी पर सोमवार को आएगा हाई कोर्ट का फैसला, हादसे के बाद पूरे राज्य में भड़क उठा था दंगा

कैसे दिया घटना को अंजाम
सोमवार यानि 2 अक्टूबर की रात को करीब 10 बजे हनुमान प्रसाद अपने दोस्त मट्टू सरकार के साथ अलवर के लिए रवाना हुआ और रास्ते मे उसने दो किराए के हत्यारे कपिल ओर दीपक को  साथ लेकर शिवाजी पार्क स्थित मकान के पास गए और उन्हें मकान दिखा दिया। इस दौरान छत से संतोष ने उन्हें देख लिया प्लान का पहला चरण पूरा हुआ।

इसके बाद मट्टू सरदार को इन्होंने रेलवे स्टेशन छोड़ दिया और इसके बाद ऑटो से शिवाजी पार्क पहुँचे ओर पैदल पैदल शिवाजी पार्क के 4 क 54 मकान में पहुँचे ओर पत्नी संतोश ने गेट खोलकर उन्हें मकान में अंदर प्रवेश करवाया। 

इसे भी पढ़ें: 13 अक्टूबर को देशव्यापी हड़ताल, 54 हजार पेट्रोल पंप रहेंगे बंद

रात करीब एक बजे इन्होंने 2 चाकुओ से  बनवारी लाल 40 और उसका सबसे बड़ा बेटा अमन 17, हैपी 14, निक्की 12 ओर अज्जू 9 की ताबड़तोड़ हमले कर हत्या कर दी। निक्की बनवारी के छोटे भाई मुकेश का पुत्र है और बनवारी और मुकेश किराये के मकान में रहते है।  इसके बाद 3 आरोपीयो को मृतक की पत्नी संतोष ने स्कूटी की चाबी सौंप दी।

किलर दीपक ओर कपिल को 3 हजार रुपये दिए। हत्या की मास्टर माइंड पत्नी संतोष खुद मकान की छत पर बने कमरे में बहन के साथ जाकर सो गई।

कैसे पकड़े गए अपराधी

पुलिस ने पडताल की तो उसके व प्रेमी की गतिविधियां संदिग्ध लगी। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार में बेटियां असुरक्षित, सहारनपुर में छेड़छाड़ से तंग 30 छात्राओं ने छोड़ी पढ़ाई

HIGHLIGHTS

  • अवैध संबंधों के चलते हुई थी अलवर में 5 लोगों की हत्या
  • हत्या के मामले में पत्नी संतोष ओर उसके प्रेमी हनुमान सहित 4 लोग गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Alwar
      
Advertisment