राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। इस हत्या कांड में पिता सहित 4 बच्चों की लाश बरामद की गई है जिनकी गला रेतकर हत्या की गई है।
आपको बता दें कि यह मामला अलवर के शिवाजी पार्क के पास का है जहां एक घर के आंगन में 5 लोगों के शव लहुलुहान हालत में मिले हैं। शिवाजी पार्क कॉलोनी के एक घर में सुबह करीब 6.30 बजे उनके शव बरामद हुए।
शिवाजी पार्क पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद गैंगरेप : यूपी में हुआ 'निर्भया कांड', दुष्कर्म कर प्राइवेट पार्ट में डाला तेजाब
अलवर के पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि उनके गले धारदार हथियार से रेते गए थे। अभी हत्या के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने बताया कि इस हत्या कांड में पिता सहित 4 बच्चे शामिल हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।'
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: योगी सरकार में बेटियां असुरक्षित, सहारनपुर में छेड़छाड़ से तंग 30 छात्राओं ने छोड़ी पढ़ाई
Source : News Nation Bureau