राजस्थान: अलवर गैंगरेप मामले में अबतक 3 आरोपी गिरफ्तार

अलवर जिले के थानागाजी थाने में 2 मई को दर्ज सामुहिक दुष्कर्म के मामले में अब तक दुष्कर्म के दो आरोपियों इन्द्राज गुर्जर व अशोक गुर्जर का वीडियो वायरल करने वाले मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
राजस्थान: अलवर गैंगरेप मामले में अबतक 3 आरोपी गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

अलवर जिले के थानागाजी थाने में 2 मई को दर्ज सामुहिक दुष्कर्म के मामले में अब तक दुष्कर्म के दो आरोपियों इन्द्राज गुर्जर व अशोक गुर्जर का वीडियो वायरल करने वाले मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है. महानिदेशक पुलिस श्री कपिल गर्ग ने बताया कि इस मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. उदयपुर में दुल्हन का अपहरण कर ले जाने के मामले में दुल्हन को दस्तयाब करने के साथ ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बासवाडा में नाबालिग मूकबधिर के प्रसव के मामले में अनुसंधान कर चिन्हित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बगरू में आज दर्ज हुए एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को दस्तयाब किया जा चुका है.

Advertisment

अशोक व मुकेश गुर्जर गिरफ्तार

थानागाजी में सामुहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपी छोटेलाल गुर्जर, अषोक गुर्जर, महेष गुर्जर, हंसराज गुर्जर एवं इन्द्राज गुर्जर को चिन्हित किया गया. इनमे से आरोपी इन्द्राज गुर्जर को 7 मई मंगलवार को एवं आज अषोक गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो वायरल करने वाले मुकेश गुर्जर को धारा 67 आई.टी. एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. इस मामले में 2 मई को प्रस्तुत परिवाद पर थाना थानागाजी में मु0नं0 92/19, धारा 147, 149, 323, 341, 354ख, 376डी, 506 भादसं. व 3(2)(अ) एससी/एसटी एक्ट में दर्ज किया गया.

दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी कैलाष मीणा गिरफ्तार

थानागाजी थाने में ही 7 मई को दर्ज एक अन्य दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस प्रकरण में परिवादी ने भृतहरि बाबा के जाते समय नशीला जूस पिलाकर कैलाश मीणा एवं परमानन्द मीणा द्वारा दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में मु0न0 95/19, धारा 342, 343,376डी, 120बी भादसं. दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया.

दुल्हन का अपहरण करने वाले 5 गिरफ्तार

उदयपुर में दुल्हन के अपहरण के मामले में पुलिस ने दुल्हन को जयपुर के सिंधीकेम्प बस स्टेण्ड पर तलाश लिया. इस मामले में 5 आरोपियों प्रियंक जीनगर, पुनीत नागदा, हरीष पटेल, विजय सिंह, उदय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उदयपुर के हिरणमगरी थाने में 7 मई को दुल्हन के अपहरण के मामले में मु0नं0 167/19, धारा 143, 341, 323, 365, 445, 307, 395, 427 भादसं. दर्ज किया गया था.

मूकबधिर बालिका के प्रसव मामले में आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा अस्पताल से 7 मई को एक नाबालिग 14 वर्षीय मूकबधिर बालिका के प्रसव के दौरान मृत शिशु के जन्म के मामले में पीड़िता के रिष्ते में भाई राजेष उर्फ राजा को ज्यादती करने वाले के रूप में चिन्हित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा अनुसंधान जारी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा परिजनों के घर जाकर उन्हें प्रेरित करने के उपरान्त अज्ञात शख्स द्वारा शारीरिक संबंध बनाने से गर्भवती होने का मामला दर्ज किया गया. इस प्रकरण में कोतवाली बांसवाड़ा में मु0नं0 275/19, धारा 376 (3), 376(2) ट भादस. व 3, 4 पोक्सो एक्ट, थाना दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपी का डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है, जिससे उसका मृत नवजात के डीएनए से मिलान करवाया जा सके.

बगरू में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दस्तयाब

जयपुर जिले के बगरू क्षेत्र में दुष्कर्म के सम्बन्ध में आज प्रस्तुत किये गये परिवाद पर मु0नं0 223/19, धारा 363, 366ए, 376 भादसं. व धारा 3, 4 पोक्सो एक्ट दर्ज कर आरोपी इमरान को दस्तयाब कर लिया गया है. परिवाद के अनुसार 14 वर्षीय छात्रा की आपत्तिजनक फोटो खींचकर उसे 10 माह से ब्लेकमेल किया जा रहा था एवं उसके साथ दुष्कर्म किया गया. मामले में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

Alwar Gang Rape rape rajasthan Crime news
      
Advertisment