patiala hinsa (Photo Credit: पटियाला हिंसा मामले में बड़े पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज)
नई दिल्ली:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant mann) ने पटियाला हिंसा मामले में बड़े पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरा दी है. मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब सरकार ने पटियाला के आईजी, एसएसपी और एसपी तीनों को हटा दिया है. सीएम ऑफिस से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पटियाला रेंज के आईजी, पटियाला के एसएसपी और SP हटा दिए गए हैं. उनके स्थान पर खविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला रेंज का आईजी बनाया गया है. वहीं, दीपक पारीक को पटियाला का एसएसपी और वजीर सिंह को पटियाला का एसपी बनाया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर ये बदलाव किए गए हैं.
Punjab | Police officers Nanak Singh and Rakesh Agrawal, who were posted as SSP Patiala and IG Patiala, transferred with immediate effect
— ANI (@ANI) April 30, 2022
This is a govt (transfer) order. We are here in Patiala to maintain law & order, says police officer Rakesh Agrawal. pic.twitter.com/yRb8NOSM5V
हाई लेवल बैठक में ही मुख्यमंत्री भगवंत मान दिखाया था सख्त रुख
पटियाला हिंसा मामले में मान सरकार एक्शन में है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक हाई लेवल बैठक बुलाई. DGP समेत अन्य बड़े अधिकारियों को किया तलब किया . मुख्यमंत्री ने डीजीपी चीफ सेक्रेटरी और कई बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नसीहत दी कि पंजाब विरोधी ताकतों को शांति भंग करने से रोका जाए. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाना चाहिए.
दो पक्षों हुआ था संघर्ष
गौरतलब है कि पंजाब के पटियाला में शुक्दोरवार को दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी. जुलूस निकालने को लेकर एक हिंदू संगठन और सिख संगठन के बीच झड़प से माहौल तनावपूर्ण हो गया था. इस घटना में एक SHO समेत तीन लोग घायल हो गए थे. दरअसल, दोनों समुदायों को जुलूस निकालने की इजाजत नहीं थी. बताया जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने शुक्रवार को खालिस्तान स्थापना दिवस मनाने का ऐलान किया था और शिवसेना बाल ठाकरे नामक स्थानीय हिंदू संगठन ने इसका जमकर विरोध किया. पुलिस ने इस दौरान दोनों तरफ से लोगों को रोकने का प्रयास किया. इस रैली के दौरान कुछ लोगों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाते देखे गए थे.