/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/13/crime-murder-84.jpg)
PSHYCO SYSTERS MURDER CASE( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दो मानसिक रुप से अस्वस्थ बहनों ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और फिर अपनी मां के खून से सने शरीर के पास बैठकर गुड़िया से खेलती हुई पाई गईं. पूछताछ के दौरान, बाद में उन्होंने अपनी मां की हत्या की बात कबूली, मृतका की पहचान ऊषा के रूप में हुई है.
PSHYCO SYSTERS MURDER CASE( Photo Credit : News Nation)
तमिलनाडु के तिरूनेलवेली जिले में एक ऐसी घटना हुई, जो हमें या तो साइको कैरेक्टर बेस्ड वेब सिरीज़ में देखने को मिलती है अथवा किसी फिल्म में. घटना कुछ ऐसी थी कि दो मानसिक रुप से अस्वस्थ बहनों ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और फिर अपनी मां के खून से सने शरीर के पास बैठकर गुड़िया से खेलती हुई पाई गईं. पूछताछ के दौरान, बाद में उन्होंने अपनी मां की हत्या की बात कबूली, मृतका की पहचान ऊषा के रूप में हुई है. मृतक ऊषा 20 साल की उम्र से अपनी दो बेटियों के साथ पलयमकोट्टई के केटीसी नगर में रह रही थी.
यह भी पढ़ें : कानपुर में 'मोदी चाय' वाले बुजुर्ग की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऊषा के पति ने उसे छोड़ दिया था. अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मृतक ऊषा ट्यूशन पढ़ाया करती थी. घटना लोगों के सामने तब आई, जब मंगलवार को पड़ोसियों को कुछ अजीब परिस्थितियों का अहसास हुआ, क्योंकि सुबह से ही न तो ऊषा के घर के दरवाजे खुले, न ही खिड़कियां खुली थीं और न ही वह अपने घर से बाहर आई थी.
पड़ोसियों ने पता लगाने की कोशिश की तो दो में से एक बहन ने आकर बताया कि अंदर मां की मौत हो चुकी है. इस बात का पता चलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस थाने नेलाई को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची और घर के अंदर दाखिल हुई तो पुलिसकर्मियों की भी चीख निकल आई. उन्होंने देखा कि खून से लथपथ ऊषा का शव बेड पर पड़ा हुआ है और उसी के बगल में बेटियां बैठकर गुड़िया का खेल खेल रही हैं. पुलिस के बहुत समझाने के बाद लड़कियों ने घर का दरवाजा खोला. जह वह बाहर आईं तो लोग डर के मारे कांपने लगे क्योंकि लड़कियों के कपड़े खून से सने हुए थे और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. पुलिसकर्मियों और आस-पास के लोगों के शरीर कांप रहे थे, माहौल इतना डरावना हो गया था, लेकिन लड़कियों को इस बात से कोई मतलब नहीं था और वो अपनी अलग ही दुनिया में दिख रही थी.
HIGHLIGHTS