केरल में वेश्यावृत्ति हुई हाईटेक, Whatsapp के जरिए चलाते है कारोबार

केरल में फिलहाल 15,802 महिलाएं और 11,707 पुरुष वेश्यावृत्ति से जुड़े हुए हैं।

केरल में फिलहाल 15,802 महिलाएं और 11,707 पुरुष वेश्यावृत्ति से जुड़े हुए हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
केरल में वेश्यावृत्ति हुई हाईटेक, Whatsapp के जरिए चलाते है कारोबार

केरल में वेश्यावृत्ति हुई हाईटेक (सांकेतिक चित्र)

केरल में वेश्यावृत्ति स्मार्ट फोन और एप के जरिए किए जाने वाले व्यापारिक लेनदेन के साथ हाईटेक हो गया है। यह खुलासा केरल राज्य एड्स नियंत्रण समाज (केएसएसीएस) द्वार गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर कराए गए एक शोध में हुआ है।

Advertisment

इस शोध में कहा गया कि इस पेशे से जुड़े अधिकांश लोग वॉट्सएप के जरिए अपना धंधा चलाते हैं और मुलाकात का स्थान तय करते हैं।

केएसएसीएस परियोजना के निदेशक आर रमेश ने कहा कि ये नंबर उन लोगों के हैं जो पंजीकृत (रजिस्टर्ड) हैं।

रमेश ने कहा, 'हम लगातार इन लोगों के साथ काम करने में व्यस्त रहते हैं और यौन संबंध संचारित रोगों से बचाव के लिए इन लोगों को नियमित मेडिकल जांच की सुविधा प्रदान करते हैं।'

उन्होंने कहा कि इस पेशे से जुड़ीं अधिकांश महिलाएं गरीब परिवारों से हैं, लेकिन इसमें एक, दूसरे और तीसरे वर्ग के लोग भी शामिल हैं।

निदेशक आर रमेश ने कहा, 'दूसरे वर्ग में वे लोग हैं, जो पार्ट टाइम पेशेवर हैं और वेश्यावृत्ति से तब जुड़ते हैं, जब पैसे की जरूरत होती है। तीसरे वर्ग में वे शामिल हैं, जो विलासितापूर्ण जीवनशैली (लग्जरी लाइफ) जीना चाहते हैं और तकनीक का आगमन सभी के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है।'

केरल में फिलहाल 15,802 महिलाएं और 11,707 पुरुष वेश्यावृत्ति से जुड़े हुए हैं। इनके बीच दो महिलाएं और 10 पुरुष एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।

और पढ़ें: तेलंगाना: बच्ची से बलात्कार के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

Source : IANS

Prostitution kerala Study
Advertisment