खुद को PMO का अधिकारी बताने वाला जालसाज दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जो खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का निदेशक बता कर सीनियर ब्यूरोक्रेट्स पर रौब जमाकर अपना काम करवाता था।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
खुद को PMO का अधिकारी बताने वाला जालसाज दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा

प्रधानमंत्री कार्यालय का निदेशक बताने वाला जालसाज हुआ गिरफ्तार (सांकेतिक चित्र)

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जो खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का निदेशक बता कर सीनियर ब्यूरोक्रेट्स पर रौब जमाकर अपना काम करवाता था।

Advertisment

इसके साथ ही आरोपी ने अपने विजिटिंग कार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कमरे का नंबर और फोन नंबर दिया था। लेकिन बाद में पता चला कि जो नंबर उस पर लिखा गया था वो गलत था। गिरफ्तार शख्स का नाम कन्हैया कुमार उर्फ़ डॉक्टर के.के बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कन्हैया कुमार की मुश्किल तब बढ़ गयी जब उसने इसी साल 20 सितंबर को सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर से से संपर्क किया और इंडियन डिफेंस अकॉउंट सर्विस के एक अधिकारी को मनचाहा पोर्टफोलियो देने को कहा।

इस पर सीवीसी को शक हुआ और उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में संपर्क किया तो पता चला कि इस नाम का वहां कोई डायरेक्टर नहीं है। इसके बाद इसकी जानकारी 20 सितंबर को इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बंदूक की नोक पर व्यापारी से 20 लाख रुपये की लूट

पुलिस ने केस दर्ज कर सबसे पहले इंडियन डिफेंस अकॉउंट सर्विस के अधिकारी का पता लगाया जिसके लिए के के पैरवी कर रहा था। इसके बाद सोमवार को कन्हैया को नोएडा के सेक्टर 100 से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी ने अपना विजटिंग कार्ड हैदराबाद में किसी चन्द्रमौली नाम के शख्स से लिया था, जिसकी तलाश जारी है।

आरोपी ने अपने घर का पता दिल्ली के पंडारा रोड का लिखा हुआ था जो घर दिल्ली सरकार के किसी अधिकारी का है और वो खुद को पीएचडी होल्डर बताता है। 

पुलिस ने बताया की उन्हें लगता है उसकी डिग्री फ़र्ज़ी है। आरोपी कन्हैया एसयूवी कार से ही चलता था जिसमें भारत सरकार का स्टीकर लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें: अगर आप ट्रेन में करने जा रहे हैं यात्रा तो जान लीजिए नई टाइमिंग, कई गाड़ियों के समय में बदलाव

HIGHLIGHTS

  • आरोपी ने अपना विजटिंग कार्ड हैदराबाद में किसी चन्द्रमौली नाम के शख्स से लिया था
  • गिरफ्तार शख्स का नाम कन्हैया कुमार उर्फ़ डॉक्टर के के बताया जा रहा है
  • आरोपी कन्हैया कुमार उर्फ़ डॉक्टर के.के को नोएडा के सेक्टर 100 से गिरफ्तार किया गया

Source : News Nation Bureau

PM OFFICE Bureaucrats delhi-police Counterfeit PM modi
      
Advertisment