उप्र: मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने पुजारी की जनेऊ से गला घोंटकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शिव मंदिर के पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने उनके ही जनेऊ से गला कस कर हत्या कर दी।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शिव मंदिर के पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने उनके ही जनेऊ से गला कस कर हत्या कर दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
उप्र: मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने पुजारी की जनेऊ से गला घोंटकर की हत्या

मंदिर में पुजारी की जनेऊ से गला घोंटकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शिव मंदिर के पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने उनके ही जनेऊ से गला कस कर हत्या कर दी। सोमवार तड़के मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने पुजारी का शव देखा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से केसरपुर निवासी पुजारी रामदास वर्षो से बिथरी चैनपुर के गांव सैदूपुर कुर्मियान स्थित शिव मंदिर में बतौर महंत मंदिर की देख-रेख कर रहे थे। रविवार देर रात किसी ने मंदिर में उनके ही जनेऊ से गला कस कर हत्या कर दी। सोमवार सुबह जलाभिषेक करने मंदिर पहुंचे ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

और पढ़ेंः निठारी कांड: बलात्कार के बाद हत्या कर नाले में फेंक देते थे शव, जानिए कब क्या हुआ

पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के गले पर जनेऊ से गला घोंटने का निशान था। ग्रामीणों ने शक जताया कि महंत की हत्या मंदिर के नाम पर दर्ज सात बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर की गई है।

सिटी एसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Source : IANS

Priest Killed unknown miscreants priest killed by janeu priest killed in temple
      
Advertisment