पाकिस्तान: प्रेग्नेंट सिंगर ने खड़े होकर गाने से किया इनकार, शख्स ने गोली मारकर की हत्या

पाकिस्तानी गायिका की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने एक समारोह के दौरान गर्भवती(प्रेग्नेंट) होने के कारण खड़े होकर गाने से इंकार दिया था।

पाकिस्तानी गायिका की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने एक समारोह के दौरान गर्भवती(प्रेग्नेंट) होने के कारण खड़े होकर गाने से इंकार दिया था।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पाकिस्तान: प्रेग्नेंट सिंगर ने खड़े होकर गाने से किया इनकार, शख्स ने गोली मारकर की हत्या

पाकिस्तान: प्रेग्नेंट सिंगर की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के लरकाना जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पाकिस्तानी गायिका की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने एक समारोह के दौरान गर्भवती(प्रेग्नेंट) होने के कारण खड़े होकर गाने से इंकार दिया था।

Advertisment

'डॉन' के मुताबिक, समीना समून (24) की मंगलवार को एक समारोह में तारिक अहमद जटोई नाम के शख्स ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह वहां मौजूद लोगों के लिए गाना गा रही थीं। वह समीना सिंधू के नाम से भी जानी जाती थीं। आरोपी जटोई कथित रूप से नशे में था, गोली मारने से पहले अपनी बात मनवाने के लिए उसने मृतका को परेशान भी किया था।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद वहां मौजूद बाकी लोगों ने भी समीना से खड़े होकर गाना गाने का आग्रह किया और जैसे ही वह खड़ी हुई, शराब पिए हुए कार्यक्रम में शामिल हुए तारिक अहमद जटोई ने रिवॉल्वर निकालकर समीना को गोली मार दी।

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो पाकिस्‍तान के एक मानवअधिकार कार्यकर्ता ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। कपिल देव नाम के शख्‍स ने अपने ट्वीट में बताया कि यह महिला 6 महीने की गर्भवती थी। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अब यह आरोपी शख्‍स इस महिला के पति पर यह केस वापिस लेने का दबाव डाल रहा है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। समीना को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

समीना के पति ने मांग की है कि FIR में आरोपी को दोहरी हत्या का अभियुक्त बनाया जाए, क्योंकि वारदात में उसकी पत्नी के साथ-साथ अजन्मे बच्चे की भी मौत हो गई है।

और पढ़ें: उन्नाव गैंगरेप: पिता की हत्या मामले में विधायक से ज्यादा मुझसे पूछे जा रहे हैं सवाल, कैसे मिलेगा न्याय: पीड़िता

Source : News Nation Bureau

pakistan Murder Pregnant singer
Advertisment