तेलंगाना: गरीबी में मजबूर हुई ममता, मां ने 5 हजार में बेची नवजात बच्ची

तेलंगाना के खम्माम जिले में एक मां गरीबी के चलते अपनी कोख से जन्मी बच्ची का सौदा करने को मजबूर हो गई। हॉस्पिटल में अपनी छठीं बच्ची को जन्म देने के बाद मजबूर मां ने उसे एक अन्य महिला को महज 5 हजार रुपये में बेच दिया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
तेलंगाना: गरीबी में मजबूर हुई ममता, मां ने 5 हजार में बेची नवजात बच्ची

नवजात बच्ची (फाइल)

तेलंगाना के खम्माम जिले में एक मां गरीबी के चलते अपनी कोख से जन्मी बच्ची का सौदा करने को मजबूर हो गई। हॉस्पिटल में अपनी छठीं बच्ची को जन्म देने के बाद मजबूर मां ने उसे एक अन्य महिला को महज 5 हजार रुपये में बेच दिया।

Advertisment

खम्माम के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस पीवी गणेश ने बताया, 'बच्ची को जन्म देने वाली मां ने भद्राचलम कस्बे की एक महिला को अपनी बेटी बेच दी।' महिला ने इस सौदे के लिए हॉस्पिटल के एक कर्मचारी का सहारा लिया।

पुलिस ने बताया कि नवजात बच्ची की मां खराब आर्थिक स्थिति के कारण उसका पालन-पोषण करने में असमर्थ है। इसलिए उसने हॉस्पिटल के एक स्वीपर की मदद से बच्ची को 5 हजार में बेचने का फैसला किया।

और पढ़ें: दार्जिलिंग में भारी हिंसा के बीच सड़कों पर उतरी सेना, बशीरहाट में तनाव

वहीं बच्ची खरीदने वाली महिला ने कहा कि उसके घर में कोई पोता-पोती नहीं हैं इसलिए उसने इस बच्ची को खरीदा है।

हालांकि मामला सामने आने पर महिला ने तुरंत छोटी बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया है। फिलहाल बच्ची चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज के अधिकारियों की देखभाल में है। वहीं बच्ची को खरीदने की आरोपी बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसने महिला को बेटे के इलाज के लिए 5 हजार रुपये दिए थे।

और पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी 2 देशों के पांच दिवसीय दौरे के बाद देश लौटे

पुलिस ने बताया कि महिला पहले से ही 4 बेटियों और एक बेटे की मां है। उसका पति रिक्शा चलाता है साथ ही शराब के नशे का आदी है। वह अपनी कमाई पूरी नशे में फूंक देता है। इसलिए महिला की माली हालत बहुत खराब है।

पुलिस ने फिलहाल मामले में जूवेनाइल एक्ट के तहत बच्ची की मां, खरीदने वाली महिला और स्वीपर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

HIGHLIGHTS

  • महिला पहले से ही 4 बच्चियों और 1 बेटे की मां है
  • पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है

Source : News Nation Bureau

Poor woman girl Indian rupees thousand newborn girl child
      
Advertisment