Ateeq-Asraf murder case में आज पुलिसकर्मियों से होगी पूछताछ, क्राइम सीन किया गया रिक्रिएट

Ateeq-Asraf murder case: अतीक-असरफ मर्डर इन दिनों सुर्खियों में बना है. हर दिन कोई न कोई नया मोड़ केस निकलकर सामने आ रहा है. गुरुवार यानि आज जांच कमेंटी अतीक मर्डर केस का सीन रिक्रिएट करेगी. साथ ही हत्या के दौरान जो पुलिसकर्मी मौजूद थे उनसे बातचीत भी

Ateeq-Asraf murder case: अतीक-असरफ मर्डर इन दिनों सुर्खियों में बना है. हर दिन कोई न कोई नया मोड़ केस निकलकर सामने आ रहा है. गुरुवार यानि आज जांच कमेंटी अतीक मर्डर केस का सीन रिक्रिएट करेगी. साथ ही हत्या के दौरान जो पुलिसकर्मी मौजूद थे उनसे बातचीत भी

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
ateek ahmad

file photo( Photo Credit : News Nation)

Ateeq-Asraf murder case: अतीक-असरफ मर्डर इन दिनों सुर्खियों में बना है. हर दिन कोई न कोई नया मोड़ केस निकलकर सामने आ रहा है. गुरुवार को जांच कमेंटी सामने अतीक मर्डर केस का सीन रिक्रिएट किया गया. साथ ही हत्या के दौरान जो पुलिसकर्मी मौजूद थे उनसे बातचीत भी करेगी. आपको बता दें कि विगत 15 अप्रैल को माफिया अतीक व उसके भाई असरफ की पुलिस कस्टडी में इलाहाबाद हत्या कर दी गई थी. हालांकि हत्यारों ने उसी वक्त सरेंडर कर दिया था. लेकिन मर्डर मिस्ट्री में जांच कमेटी गठित की गई है..  

Advertisment

यह भी पढ़ें : PhonePe से खरीदें सोना और पाएं 500 रुपए तक कैशबैक, अक्षय तृतीया पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर

15 अप्रैल को हुई थी हत्या
दरअसल, 15 अप्रैल को प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के गेट पर माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी. साथ ही हत्यारों ने उसी समय आत्मसमर्पण कर दिया था. लेकिन सरकार ने मामले की तय तक जाने के लिए जांच कमेटी गठित की थी. जिसमें हाईकोर्ट के पूर्ण न्यायधीश को कमेंटी का अध्यक्ष बनाया गया है. आपको बता दें कि जांच कमेटी के सामने गुरुवार को उसी लोकेशन पर सीन रिक्रिएट किया जाएगा. ताकि हत्याकांड में कुछ नए तथ्य सामने आ सकें. 

पूर्व न्यायधीश के नेतृत्व में एसआईटी 
आपको बता दें कि हाई कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई थी.  जिसमें  पूर्व डीजीपी सुबेश कुमार सिंह व पूर्व जज बृजेश कुमार सोनी जांच के सिलसिले में गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे हैं.  जांच के दौरान कमेटी घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ करेगी. क्योंकि जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का टाइम 2 माह निर्धारित किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • विगत 15 अप्रैल को कुख्यात अतीक व असरफ की पुलिस कस्टडी में हुई थी हत्या 
  • जांच कमेटी हत्या के वक्त मौजूद सुरक्षा में पुलिस कर्मियों से करेगी पूछताछ 
  • हाई कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बनाई गई जांच कमेटी 

Source : News Nation Bureau

prayagraj news atiq ahmed atiq ahmed news allahabad-crime-news Atiq Ahmed shooters
      
Advertisment