अवैध गुटखा केस की जांच कर रही थी पुलिस, हाथ लगा बच्चों के यौन शोषण का मास्टरमाइंड

परुमल नाम के आरोपी को पुलिस ने गुटखे की अवैध बिक्री के मामले में ही पकड़ा था. उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया. लेकिन जब उसके फोन की जांच की गई तो पुलिस हैरान रह गई.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Child

बच्चों के यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार( Photo Credit : न्यूज नेशन)

तमिलनाडु के चेन्नई में पुलिस अवैध गुटखा बिक्री के एक मामले की जांच कर रही थी. इस मामले की जांच करते-करते पुलिस ने एक ऐसे मामले का भी खुलासा कर दिया जिसमें आरोपी बच्चों का यौन शोषण कर उनकी अश्लील वीडियो बनाता था. पुलिस के हाथ पीडोफाइल (बच्चों के प्रति यौन आकर्षित) लगा. जानकारी के मुताबिक आरोपी कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाता है. आरोपी ने अब तक कई बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया है. पुलिस ने इस मामले में उसका साथ देने के आरोप में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात है कि आरोपी ने इनमें से एक महिला की मासूम बच्ची को भी हवस का शिकार बनाया था.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक परुमल (उम्र 48 साल) को पुलिस ने गुटखे की अवैध बिक्री के मामले में ही पकड़ा था. पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची. पुलिस ने जब पूछताछ के दौरान उसके फोन की जांच की तो हैरान रह गई. फोन में कई बच्चियों के यौन शोषण के वीडियो थे. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. 

पुलिस की जांच में सामने आया कि परुमल का 30 साल की एक महिला संग अवैध संबंध था. पिरुमल ने उसकी 9 साल की बच्ची संग दोस्ती कर ली और फिर उसका यौन शोषण किया. हैरानी की बात यह है कि एक वीडियो में उस बच्ची की मां भी वहीं दिख रही है और वह चुपचाप सब होने दे रही है. पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि उसने बच्ची की चचेरी बहन को भी अपना शिकार बनाया. 

इसके अलावा 11 साल की एक पड़ोस की बच्ची का भी यौन शोषण किया. पुलिस ने अब पिरूमल के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है. इस घटिया कृत्य में उसकी मदद करने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. अब आगे की जांच चल रही है.

HIGHLIGHTS

  • पुलिस को उसके फोन में कई वीडियोज मिले
  • दुकानदार बच्चों का यौन शोषण करता था

Source : News Nation Bureau

Chennai pedophile sexual abuse chennai Chennai crime Chennai sexual abuse POCSO act news illegal ghutka sale
      
Advertisment