Advertisment

मेघालय: बीजेपी मंत्री के बेटे की मर्सिडीज ने बाइक को मारी टक्कर, एक सिपाही की मौत

मेघालय के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अलेक्जेंडर हेक के बेटे की मर्सिडीज कार से टकराने से शनिवार को मेघालय सशस्त्र पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मेघालय: बीजेपी मंत्री के बेटे की मर्सिडीज ने बाइक को मारी टक्कर, एक सिपाही की मौत

बीजेपी मंत्री के बेटे की मर्सिडीज टक्कर से सिपाही की मौत (सांकेतिक चित्र)

Advertisment

मेघालय के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अलेक्जेंडर हेक के बेटे की मर्सिडीज कार से टकराने से शनिवार को मेघालय सशस्त्र पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई। हादसे में एक जेल अधिकारी जख्मी हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मर्सिडीज और दोपहिया के बीच आमने-सामने की टक्कर में सिपाही प्रोबत आर. मराक की मौत हुई। अस्थाई नंबर वाली नई मर्सिडीज हेक के पुत्र ऐबांशराई नोंगसीज चला रहे थे, जबकि दोपहिया वाहन जेल अधिकारी प्रोबीन डी. संगमा चला रहे थे।

पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस प्रमुख डेवीस मराक ने बताया, 'दोपहिया पर पीछे बैठे मराक को शिलांग सिविल हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि नॉर्थ ईस्ट इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज में सांगमा की हालत नाजुक है।'

उधर, हेक ने कहा, 'हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस जांच कर रही है और कानून अपना काम करेगा।'

और पढ़ें: उत्तराखंड: फेक न्यूज के चलते रुद्रप्रयाग में बवाल, धारा 144 लागू, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Source : IANS

Police Raod Accident Shillong BJP Meghalaya
Advertisment
Advertisment
Advertisment