नोएडा सेक्टर-62 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ़्तार एक फ़रार

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 62 में शुक्रवार शाम 7:45 बजे पुलिस और 4 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नोएडा सेक्टर-62 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ़्तार एक फ़रार

नोएडा सेक्टर-62 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 62 में शुक्रवार शाम पुलिस और 4 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में  एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।

Advertisment

मुठभेड़ में पकड़े गये तीन बदमाश जिसका नाम कुणाल, आज़म और तरुण बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक कुणाल गाजियाबाद के कविनगर थाने का बड़ा हिस्ट्रीशीटर है। इस पर मर्डर, लूट, डकैती सहित कुल 25 मुकदमे दर्ज है। वहीं आज़म नाम का बदमाश भी पुलिस के मुताबिक कई बड़े वारदात को अंजाम दे चुका है।

इस मुठभेड़ में पुलिस ने 4 और बदमाशों ने 5-6 राउंड फायरिंग की। जिसके बाद एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाशों के पास से 1 पिस्तौल, 2 तमंचे, 8 ज़िदा कारतूस, 3 खोके और 2 बाइक बरामद की गई है।

एनकाउंटर में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। एनकाउंटर में पकड़ा गया कुणाल नाम एक बदमाश गाजियाबाद के कविनगर थाने का बड़ा हिस्ट्रीशीटर है। इस पर मर्डर, लूट, डकैती सहित कुल 25 मुकदमे दर्ज है। पुलिस के मुताबिक ये मुठभेड़ शाम 7:45 बजे हुई। 

बता दें कि पुलिस को 3-4 दिन से इनपुट मिल रहा था कि कुछ लोग फोर्टिस अस्पताल का कैश लूटना चाहते हैं। फोर्टिस अस्पताल का कैश इसी रास्ते से बैंक की तरफ जाता है। इसलिए पुलिस यहां लगातार बैरिकेडिंग लगाकर चैकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान ही ये एनकाउंटर हुआ है।

दिल्ली के मोस्ट वांटेड इनामी गैंगस्टर सोनू दरियापुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Police Noida-62 Noida Goon encounter Criminal
      
Advertisment