दिल्ली में नाबालिग लड़के ने की हवाई फायरिंग, पुलिस ने हिरासत में लिया ; जानिए क्या थी वजह

जब दिल्ली पुलिस को पता चला कि ये वीडियो दिल्ली का ही है तो उन्होंने इस किशोर को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद जब इस लड़के से पूछताछ की गई तो उसने बताया यह वीडियो कैसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
दिल्ली में नाबालिग लड़के ने की हवाई फायरिंग, पुलिस ने हिरासत में लिया ; जानिए क्या थी वजह

सांकेतिक चित्र

सोशल मीडिया पर पिछले 4-5 दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नाबालिग लड़का अपने घर के बाहर गाली-गलौज करता हुआ बाहर निकलता है और हवा में पिस्टल लहराते हुए एक के बाद एक करके कई बार फायरिंग करता है. यह वीडियो दिल्ली का है और इस वीडियो को इस नाबालिग ने अपने दोस्त से शूट करवाया है. इस नाबालिग ने अपने दोस्त से अपने गोली चलाने का वीडियो शूट करवाया है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया इसके बारे में पता लगाने के लिए खोजबीन शुरू कर दी.

Advertisment

जब दिल्ली पुलिस को पता चला कि ये वीडियो दिल्ली का ही है तो उन्होंने इस किशोर को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद जब इस लड़के से पूछताछ की गई तो उसने बताया यह वीडियो कैसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. दरअसल सरेआम फायरिंग का ये वीडियो दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये वीडियो 1 जून का है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नाबालिग अपने घर के दरवाजे पर गोली चलता हुआ और गालियां देता हुआ निकल रहा है.

पूछताछ के दौरान जब नाबालिग से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया है तब उस नाबालिग लड़के ने बताया कि उसका किसी लड़के के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद वो अपने घर से पिस्टल निकाल लाया और उस लड़के को धमकाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी. इतना ही नहीं उस नाबालिग ने अपने एक दोस्त से धमकाने और फायरिंग करने का वीडियो भी बनवाया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर खुद मामला दर्ज करते हुए आरोपी नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पता कर रही है की नाबालिक लड़का हथियार कहा से लाया. 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में नाबालिग ने किया हवाई फायर
  • हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ
  • पुलिस ने लड़के को हिरासत में लिया

Source : avneesh chaudhary

Video viral on Social-Media Police detained Crime news a minor boy open firing in delhi Minor open firing in Delhi
      
Advertisment