जयपुर: गर्भवती बेटी के सामने माता-पिता ने दामाद को मरवाई गोली, लव मैरिज से थे नाखुश

जयपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने एक इंजीनियर की मौत में उसके ही सास-ससुर और साले को गिरफ्तार किया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जयपुर: गर्भवती बेटी के सामने माता-पिता ने दामाद को मरवाई गोली, लव मैरिज से थे नाखुश

honor killing case jaipur (फाइल फोटो)

जयपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने एक इंजीनियर की मौत में उसके ही सास-ससुर और साले को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने अपनी गर्भवती बेटी के सामने ही उसके पति को गोली मरवाकर हत्या करवाई है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक अमित नायर एक सिविल इंजीनियर था। उसने करीब 2 साल पहले अपने ही पड़ोस में रहने वाली ममता नाम की युवती से लव मैरिज की थी।

ममता के घरवालों को यह रिश्ता इतना नागवार गुजरा कि वे आए दिन अमित को फोन करके जान से मारने की धमकी देते रहते थे। इस पर ममता और अमित ने उनसे कॉन्टैक्ट करना बंद कर दिया।

और पढ़ें: मुफफ्फरनगर में 2 नाबालिग बहनों को बंधक बनाकर गैंगरेप

कुछ दिनों पहले ममता गर्भवती हुई तो उसे लगा कि अब उसके घरवाले उन्हें वापस अपना लेंगे। इस बात पर ममता ने उन्हें घर पर बुला लिया। 17 मई को ममता की मां भगवानी देवी और पिता जीवरराम उसके भाई मुकेश के साथ घर पहुंचे।

जब ये लोग घर पहुंचे इस दौरान उनके साथ दो लोग और थे। इन्होंने अमित को कमरे में बात करने के लिए बुलाया और साथ में ले गए शूटर से गोली मरवा दी। अमित की मौके पर ही मौत हो गई।

और पढ़ें: जेवर हाइवे पर 4 महिलाओं से रेप, परिवार को बंधक बनाया, एक की हत्या

बता दें कि ममता एक जाट परिवार से है जबकि अमित केरल का रहने वाला है, बस इसी वजह से इनके परिवार को इनकी शादी नामंजूर थी। पुलिस ने फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Source : News Nation Bureau

five accused Jaipur Jaipur Police honor killing
      
Advertisment