/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/30/46-poonchh.jpg)
प्रदर्शन के दौरान कॉलेज की स्टूडेंट्स
पाक अधिकृत कश्मीर में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर लाठियां बरसा दी। इस दौरान करीब 15 छात्राएं घायल हो गई हैं। ये सभी छात्राएं मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट हैं।
जानकारी के मुताबिक रावलकोट के पुंछ मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स के एग्जाम्स में देरी हो गई। इस वजह से कॉलेज के स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने स्टूडेंट्स से विरोध प्रदर्शन बंद करने को कहा। जब स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन जारी रखा तो पुलिस ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने वहां से खदेड़ने के लिए छात्राओं को भी नहीं बख्सा।
PoK: Students of Poonch Medical College in Rawalakot beaten up by Police during a protest over delay in exam results pic.twitter.com/P8wEcCUQnE
— ANI (@ANI) August 30, 2017
पुलिस की इस कार्रवाई में 15 छात्राएं घायल हो गई हैं। बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पुलिस और सेना की बर्बर छवि कई बार सामने आ चुकी है। यहां के स्थानीय लोग भी भारत में शामिल होने के लिए कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं।