पाक अधिकृत कश्मीर में विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने लड़कियों पर भांजी लाठियां, 15 घायल

पाक अधिकृत कश्मीर में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर लाठियां बरसा दी। इस दौरान करीब 15 छात्राएं घायल हो गई हैं। ये सभी छात्राएं मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट हैं।

पाक अधिकृत कश्मीर में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर लाठियां बरसा दी। इस दौरान करीब 15 छात्राएं घायल हो गई हैं। ये सभी छात्राएं मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पाक अधिकृत कश्मीर में विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने लड़कियों पर भांजी लाठियां, 15 घायल

प्रदर्शन के दौरान कॉलेज की स्टूडेंट्स

पाक अधिकृत कश्मीर में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर लाठियां बरसा दी। इस दौरान करीब 15 छात्राएं घायल हो गई हैं। ये सभी छात्राएं मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट हैं।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक रावलकोट के पुंछ मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स के एग्जाम्स में देरी हो गई। इस वजह से कॉलेज के स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने स्टूडेंट्स से विरोध प्रदर्शन बंद करने को कहा। जब स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन जारी रखा तो पुलिस ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने वहां से खदेड़ने के लिए छात्राओं को भी नहीं बख्सा।

पुलिस की इस कार्रवाई में 15 छात्राएं घायल हो गई हैं। बता दें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पुलिस और सेना की बर्बर छवि कई बार सामने आ चुकी है। यहां के स्थानीय लोग भी भारत में शामिल होने के लिए कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं।

medical-college Police poonch PoK PoK Students Rawalakot
Advertisment