कोलकाता में एक प्रमुख निजी स्कूल में नर्सरी की चार साल की बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया। इस घटना को लेकर नाराज लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची के माता-पिता ने जादवपुर पुलिस थाना में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद स्कूल के दो पीटी (शारीरिक प्रशिक्षण) टीचर्स को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई।
ये भी पढ़ें: ओखी तूफान: केरल में कई परिवार निकाले गए बाहर
स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा है।
बता दें कि जीडी बिड़ला एजुकेशन सेंटर स्कूल में शुक्रवार को चार साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न हुआ। इसकी जानकारी मिलते ही बच्ची के घरवाले भड़क गए। उन्होंने स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लिया गया।
ये भी पढ़ें: एयरटेल का ऑफर,149 रुपये में देगा अनलिमिटेड कॉलिंग
Source : News Nation Bureau