/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/03/crime-27.jpg)
minor student murder( Photo Credit : सांकेतिक फोटो)
बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अपराधी बेखौफ हैं. यहां के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी में मां सरस्वती निवास नामक लॉज में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने नाबालिग छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या (Murder) कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने शव को जलाने की कोशिश की है. मृतक के परिजनों के द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. एफएसएल (FSL) की टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश की. पुलिस ने मृतक के कमरे से चाकू और खून से सना कपड़ा बरामद किया है.
मरने वाले की पहचान समस्तीपुर जिला के सिमराहा खानपुर निवासी सुनील कुमार के पुत्र 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल बीते एक वर्ष से यहां रहकर आईआईटी-जेईई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. अभी तक हत्या के कारणों की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. किन कारणों से उसकी हत्या हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. राहुल के परिजनों ने भी उसकी हत्या के कारणों को बताने में असमर्थता जाहिर की है.
घटना को लेकर पूछे जाने पर मृतक के चेचेरे भाई लव कुमार और उसके मामा सुजीत कुमार ने बताया कि राहुल का अपने गांव के ही रहने वाले रूम पार्टनर आर्यन के साथ विवाद चल रहा था. इस विवाद के चलते उसने आर्यन से रूम खाली करने को कहा था. उन्होंने बताया कि बीते 31 मार्च को आर्यन कमरा खाली कर चला गया था, और उसके तीन दिन बाद राहुल की लॉज में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. राहुल के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.बहादुरपुर थाना अध्यक्ष रिजवान अहमद खान ने हत्या की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किए जाने का भरोसा दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. इनसे कड़ी पूछताछ चल रही है.
HIGHLIGHTS
- राहुल बीते एक वर्ष से आईआईटी-जेईई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था
- राहुल का अपने गांव के ही रहने वाले रूम पार्टनर आर्यन के साथ विवाद चल रहा था
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us