Patiala Crime: नशे के लिए पैसे न देने पर बेटा बना जल्लाद, मौत का तांडव देख उड़ जाएंगे होश

Patiala Crime: पटियाला से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. एक नशेड़ी बेटे ने स्मैक के लिए पैसे न देन पर अपनी सगी मां की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद भी बेटे का दिल नहीं पसीजा. आरोपी ने शव के कई टुकडे़ किये. साथ ही शव को घर के कचरे में जलाने

author-image
Sunder Singh
New Update
MURDAR87

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Patiala Crime: पटियाला से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. एक नशेड़ी बेटे ने स्मैक के लिए पैसे न देन पर अपनी सगी मां की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद भी बेटे का दिल नहीं पसीजा.  आरोपी ने शव के कई टुकडे़ किये. साथ ही शव को घर के कचरे में जलाने का भी प्रयास किया. हत्यारा यहीं नहीं थमा इसके बाद जैसे ही उसके भाई घर में आते गए उनकी भी हत्या कर डाली. मां की हत्या करने के लिए उसने अपने दो साथियों को भी साथ लिया. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे का आदि था. नशे के चलते ही उसने घटना को अंजाम दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है... 

Advertisment

ये था पूरा मामला 
मामला पंजाब के पटियाला का बताया जा रहा है. जहां विगत दिवस सुबह दस बजे जब मां रसोई में खाना बना रही थी. तभी नशेड़ी बेटे ने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया. साथ ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर मां के सिर लोहे की रॅाड से कई वार किये. मां की हत्या करने के बाद हत्यारा यहीं नहीं रुका. उसके शव के टुकड़े कर घर में रखे कचरे से उसे जलाने का प्रय़ास किया. इसके बाद जैसे ही भाई गुरूद्वारे में मत्था टेककर वापस आया तो भाई के सिर में लोहे की रॅाड मारकर हत्या कर दी. जैसे ही अंधेरा हुआ गुरविंदर सिंह ने अपनी आल्टो कार में भाई की लाश डाली और पास पड़ती कैथल-खन्नौरी ड्रेन में फेंक आया.

गुनाह छिपाने के लिए जलाए टुकड़े
गुनाह को छिपाने के लिए आरोपी ने मां के शव  के लगभग 80 प्रतिशत टुकड़ों को जला दिया था. जब लाश पूरी तरह जल गई तो आरोपियों को लगा कि अब कुछ नहीं होगा.  लेकिन आंगन में पड़ी हड्डियों ने सारा राज खोल दिया. यही नहीं आसपास के लोगों को बदबू आने पर शक होने लगा. जिस पर पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

HIGHLIGHTS

  • मां की हत्या कर शव के किये टुकड़े, घर के कचरे से जलाने का प्रयास
  • आरोपी स्मैक का है आदि, नशे की लत के चलते खो बैठता था आपा 

Source : News Nation Bureau

patran Patiala double murder patiala police patiala murder village kangthala
      
Advertisment