मुंबई के मुलंड में बंदूक की नोक पर एक करोड़ की लूट, वीडियो सामने आया

जोधपुर पुलिस ने बीते शनिवार को माता का थाना क्षेत्र में एक जौहरी से बंदूक की  नोक पर लूट का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

जोधपुर पुलिस ने बीते शनिवार को माता का थाना क्षेत्र में एक जौहरी से बंदूक की  नोक पर लूट का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
crime1

मुंबई के मुलंड में बंदूक की नोक पर एक करोड़ की लूट( Photo Credit : file photo)

मुंबई के मुलुंड क्षेत्र में बुधवार को तीन अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक कार्यालय से करीब 1 करोड़ रुपये लूट लिए. बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज  कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना का वीडियो जारी किया गया है. इसमें कार्यालय में लगे सीसीटीवी की फुटेज में इस घटना को अंजाम दे रहे बदमाशों को देखा गया. वीडियो में देखा गया कि वे किस तरह से बंदूक के दम पर नोट अपने बैग में भर रहे हैं. 

Advertisment

बंदूक की नोक पर जौहरी को लूटा

जोधपुर पुलिस ने बीते शनिवार को माता का थाना क्षेत्र में एक जौहरी से बंदूक की नोक पर लूट का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने गन प्वाइंट पर लूट को अंजाम दिया है. आरोपी ने रैकी कर  लूट की पहले योजना तैयार की थी. रेलवे स्टेशन से कार किराए पर ली. पुलिस को बताया कि कार से नंबर प्लेट निकालने के बाद वे लूटपाट करने आए थे. सोने-चांदी की बोरियां मांगने पर जौहरी ने मना कर दिया. इस पर नकाबपोश लुटेरों ने कई  फायर किए. मिस फायर के कारण जौहरी की नकाबपोश से भिड़ंत हो गई. लुटेरों ने जौहरी के गले से सोने की चेन खींची ली और लूटकर भाग ​गया. जौहरी ने माता थाने में मामला दर्ज किया है. जांच के बाद पुलिस ने दो नकाबपोश आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Source : News Nation Bureau

mumbai Crime Video mumbai mulund area one crore looted
      
Advertisment