Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

शादी में परफॉर्म करने के बहाने बुलाया, फिर सिंगर से किया गैंगरेप

पीड़िता ने आगे बताया, जब मैं मैरिज हॉल में गयी, तो वहां ऐसा कोई समारोह नहीं था. यह देखकर मैं चौंक गयी. जब मैंने इस बारे में उनसे पूछा, तो उन्होंने मुझ पर बंदूक तान दी और मुझे एक कमरे के अंदर खींच लिया और बारी-बारी से मेरा रेप किया.

पीड़िता ने आगे बताया, जब मैं मैरिज हॉल में गयी, तो वहां ऐसा कोई समारोह नहीं था. यह देखकर मैं चौंक गयी. जब मैंने इस बारे में उनसे पूछा, तो उन्होंने मुझ पर बंदूक तान दी और मुझे एक कमरे के अंदर खींच लिया और बारी-बारी से मेरा रेप किया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Gang Rape

शादी समारोह के नाम पर सिंगर को बनाया बलात्कार की शिकार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पटना में शुक्रवार देर रात 28 वर्षीय गायिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रामकृष्ण नगर इलाके के तीन युवकों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. पीड़िता जहानाबाद जिले की रहने वाली है. वह एक स्थानीय गायिका है जो बिहार में शादी, जन्मदिन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परफॉर्म करती है. पीड़िता के बयान के अनुसार पिंटू कुमार, संजीव कुमार और कारू कुमार नाम के तीन युवकों ने उसे एक शादी समारोह में परफॉर्म करने के लिए बुलाया था. पीड़िता की मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है. 

Advertisment

पीड़िता ने आगे बताया, जब मैं मैरिज हॉल में गयी, तो वहां ऐसा कोई समारोह नहीं था. यह देखकर मैं चौंक गयी. जब मैंने इस बारे में उनसे पूछा, तो उन्होंने मुझ पर बंदूक तान दी और मुझे एक कमरे के अंदर खींच लिया और बारी-बारी से मेरा रेप किया. उन्होंने रेप की घटना को मोबाइल फोन में भी कैद कर लिया. उन्होंने कहा, मैं किसी तरह आरोपी के चंगुल से बच निकली और दूसरे कमरे में भाग गई और उसे अंदर से बंद कर दिया. मैंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी.

राम कृष्ण नगर पुलिस थाने के एसएचओ रवि रंजन ने बताया, हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़िता को बचाया. हमने इस सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक देशी कट्टा और तीन कारतूस भी बरामद किए हैं. जांच के दौरान पता चला कि पिंटू कुमार पीड़िता को जानता था. उन्होंने उसे शादी समारोह में गाने के लिए बुक किया है. रंजन ने कहा कि आरोपियों पर आईपीसी की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और 34 (आपराधिक साजिश) हथियार अधिनियम और आईपीसी की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • शादी कार्यक्रम का झूठा बहाना बुलाया सिंगर को
  • फिर बंदूक की नोंक पर बारी-बारी से किया रेप
Patna शादी समारोह singer गैंगरेप Gangrape पटना Marriage Function गायिका
      
Advertisment