त्रिपुरा में 41 साल पुराने बकरा चोरी के मामले में वांछित 58 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. एक चाय बागान में काम करने वाले बच्चू कौल के खिलाफ एक स्थाई गिरफ्तारी वारंट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार देर रात उसे पश्चिमी त्रिपुरा के महखलीपारा चाय एस्टेट इलाके से गिरफ्तार किया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "बच्चू को निचली अदालत में पेश किया जाएगा और हम सात दिनों के लिए उसकी हिरासत मांगेंगे." उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के पश्चिमी जिले के रानीर बजार से बच्चू ने 1978 में अपने पिता मोहन कौल के साथ मिलकर एक बकरा चुराया था.
यह भी पढ़ें-गैंगरेप के बाद नग्न अवस्था में सड़क पर भागी नाबालिग, पढ़ें दिल दहला देने वाला वाकया
दोनों पिता-पुत्र को फरार घोषित कर दिया गया था. 18 साल पहले उसके पिता का निधन हो गया. पुलिस अधिकारी ने दावा किया, "1978 में बकरे की कीमत 45 रुपये थी और वर्तमान में तुलना की जाए तो आज बकरे की कीमत 3,000 के आसपास बैठती है."
यह भी पढ़ें-दिल्ली और जयपुर सहित 9 जगहों पर ED की छापेमारी, करोड़ों रुपये किए जब्त
HIGHLIGHTS
- बकरा चोरी मामले में 41 साल बाद गिरफ्तारी
- अपने पिता के साथ मिलकर 1978 में चुराया था बकरा
- 58 वर्षीय व्यक्ति की 41 साल बाद हुई गिरफ्तारी