Advertisment

बेंगलुरू : महिला यात्री से छेड़खानी को लेकर ओला चालक गिरफ्तार

ओला कंपनी के एक चालक को कथित तौर पर एक महिला यात्री से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बेंगलुरू : महिला यात्री से छेड़खानी को लेकर ओला चालक गिरफ्तार
Advertisment

वारी साझा करने वाली ओला कंपनी के एक चालक को कथित तौर पर एक महिला यात्री से अपने घर से हवाईअड्डे जाने के दौरान एक जून को कैब में छेड़छाड़ करने व कपड़े उतारने को बाध्य करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बेंगलुरू के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्व) सीमांत कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा, 'पीड़िता की शिकायत पर कैब चालक वी.अरुण को गिरफ्तार किया गया है और उसकी कार (केए53 सी 6607) जब्त की गई है। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है।'

यह घटना महिला के पूर्वी उपनगर के अपने घर से मुंबई के लिए सुबह हवाईअड्डे जाने के दौरान रास्ते में हुई।

सिंह ने महिला की शिकायत के हवाले से ईमेल से बताया, 'चालक ने हवाईअड्डा जल्दी पहुंचाने के बहाने मुख्य मार्ग से अपनी दिशा बदल ली और वह गाड़ी को सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने गाड़ी को लॉक कर दिया और महिला से मारपीट की। उसने महिला का मोबाइल छीनने के बाद उससे कपड़े उतारने को कहा और इस बारे में किसी को बताने पर अपने दोस्तों को बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म कराने की धमकी दी। उसने व्हाट्अप पर शेयर करने के लिए उसकी तस्वीरें भी उतार ली।'

पीड़िता के चालक को भरोसा देने पर कि वह किसी को इस बारे में नहीं बताएगी या पुलिस में शिकायत नहीं करेगी, कैब चालक ने महिला को हवाईअड्डे छोड़ दिया।

सिंह ने कहा, 'पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी व आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है।'

सिंह ने कहा, 'हमने ओला कैब को नोटिस जारी कर पूछा है कि इस चालक का पुलिस सत्यापन क्यों नहीं किया गया था।'

हालांकि, ओला के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हम यात्रा के दौरान उपभोक्ता के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अफसोस जाहिर करते हैं। इस तरह की घटनाओं के प्रति हमारी जीरो टालरेंस की नीति है और तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक को कालीसूची में डाल दिया है।'

इसे भी पढ़ें: सहयोगी दलों का गिला-शिकवा दूर करेंगे शाह, ठाकरे से मिलने का मांगा समय

Source : IANS

Bengaluru Ola Cab Driver Molest Woman Bengaluru Airport
Advertisment
Advertisment
Advertisment