अब ट्रेन में मंत्री जी का सामान भी नहीं सुरक्षित, कोच से चोरी हुआ बैग

ओडिशा की मंत्री उषा देवी का एक वनिटी केस एक एक्सप्रेस ट्रेन से कथित तौर पर चोरी हो गया।

ओडिशा की मंत्री उषा देवी का एक वनिटी केस एक एक्सप्रेस ट्रेन से कथित तौर पर चोरी हो गया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अब ट्रेन में मंत्री जी का सामान भी नहीं सुरक्षित, कोच से चोरी हुआ बैग

प्रतिकात्मक चित्र

ओडिशा की मंत्री उषा देवी का एक वनिटी केस एक एक्सप्रेस ट्रेन से कथित तौर पर चोरी हो गया। जिसमें 25,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, आईडी कार्ड और अन्य कीमती वस्तुएं थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

Advertisment

कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री उषा देवी को हैंडबैग कथित तौर पर शुक्रवार को पुरी-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान चोरी हो गया। मंत्री भुवनेश्वर से कांटाबांझी जा रही थीं।

प्रभारी निरीक्षक मोहन नायक ने कहा कि उषा देवी ने टिटलागढ़ सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पास शिकायत दर्ज कराई है।

मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि चोरी रायराखोल और अंगुल रेलवे स्टेशन के बीच हुई होगी।

और पढ़ें: प्रद्युम्न हत्याकांड: आरोपी छात्र के पिता का दावा- बेटा बेगुनाह है, CBI ने यातनाएं दी

Source : IANS

odisha Railway Train Minister Express Train
      
Advertisment