/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/08/crime-58-5-12.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
ओडिशा के एक स्कूल में कक्षा 6 की एक लड़की की अचानक तबीयत खराब हो गई. मामला ज्यादा बिगड़ता देख स्कूल प्रशासन छात्रा को लेकर हॉस्पिटल पहुंची तो
जांच में पता लगा कि छात्रा प्रेगनेंट हैं. जैसे ही छात्रा के प्रगनेंसी का पता चला तो पुलिस को खबर दी गई. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को
गिरफ्तार कर लिया है.
Mayurbhanj: Std. 6th student was found pregnant at the hospital where she was admitted when her health deteriorated at the school; Superintendent of Police says, "Based on victim's statement, accused has been apprehended.Further legal action will be taken as per the law". #Odishapic.twitter.com/H3AU3EzG05
— ANI (@ANI) February 7, 2019
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : नोएडा से बदमाशों ने किया मासूम का अपहरण
यह पूरा मामला ओडिशा के मयूरगंज का है. रोज की ही तरह छात्रा सुकूल आई थी लेकिन अचानक ही उसकी तबीयत खराब होने लगी. जब स्कूल प्रशासन को पता चला कि कक्षा 6 की किसी छात्रा की तबीयत खराब है तो स्कूल प्रशासन ने सबसे छात्रा के घरवालों को खबर दी और छात्रा को हॉस्पिटल लेकर पहुचा. जांच में पता चला कि छात्रा प्रगनेंट है और इसी वजह से उसकी तबीयत खराब हुई थी.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर दंगा : कवाल कांड के 7 दोषियों को आज सुनाई जाएगी सजा
इस पूरे मामले पर एसपी ने बताया कि पीड़ित छात्रा के बयान के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और आरोपी पर कानून के अनुसार कर्रवाई की जाएगी. बता दें कि इसके पहले भी ओडिशा से ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. बता दें कि हाल ही में कंधमाल जिले के एक सेवाश्रम में एक छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया था जिसके साथ भी दुष्कर्म किया गया था. वहीं कलिंगनगर और ढेंकानाल में भी कुछ इसी तरह की घटनाएं सामने आई थी.
Source : ANI