ओडिशा के जाजपुर जिले में शनिवार को एक ट्रक और वैन की टक्कर में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गयी और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
जेनापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक एस के दास ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब राजमार्ग संख्या 200 पर बाउनसडोला के निकट कलिंगनगर औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रही वैन की ट्रक से टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई।
पुलिस ने बताया कि घायलों को पहले नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और इसके बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुये उन्हें इलाज के लिए कटक ले जाया गया।
यह भी पढ़े : ई-गर्वनेंस पहल के तहत नए साल में डिजिटल होगी ओडिशा पुलिस
Source : News Nation Bureau