नोएडा: चलती कार में गैंगरेप, गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास से किया था अगवा

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के गेट के पास से महिला का अपहरण करने के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के गेट के पास से महिला का अपहरण करने के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
नोएडा: चलती कार में गैंगरेप, गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास से किया था अगवा

नोएडा की महिला के साथ गैंगरेप (फाइल फोटो)

दिल्ली से सटे नोएडा में 25 साल की एक महिला के साथ दो लोगों ने चलती कार में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम किया।

Advertisment

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के गेट के पास से महिला का अपहरण करने के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

पुलिस ने बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने उसे लगभग 12 किमी दूर पूर्वी दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर के पास वाहन से बाहर फेंक दिया।

पुलिस के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 376D और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: पंजाब: मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की लाश मिली, जांच के लिए SIT गठित

बताया जा रहा है कि पीड़िता नोएडा के सेक्टर-36 की रहने वाली है और शाम करीब 6.30 बजे ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रहीं थी।

इसी दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो में बैठे दो लोग आए और सेक्टर 18 का रास्ता पूछने लगे। वह उन्हें रास्ता समझा ही रही थी कि दोनों ने उन्हें गाड़ी में खींच लिया।

यह भी पढ़ें: यूपी: स्कूल प्रशासन ने बच्चों की पिटाई कर घर जाने को कहा, 28 घंटों से 2 बच्चे लापता

दोनों आरोपियों ने लड़की को देर रात दो बजे अक्षरधाम मंदिर के पास फेंक दिया। इसके बाद लड़की ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। दिल्ली पुलिस इसके बाद वहां पहुंची और नोएडा ले आई।

हालांकि, इस बीच महिला ने मेडिकल जांच से इंकार कर दिया है। साथ ही महिला ने प्राइवेसी का हवाला देते हुए जांच के लिए अपना मोबाइल भी देने से इंकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें: B'day: तनुजा ने बिंदास एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में लिखा नया पन्ना

HIGHLIGHTS

  • नोएडा के गोल्फ कोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास से किया था महिला को अगवा
  • सेक्टर-18 का रास्ता पूछने के बहाने आरोपियों ने किया महिला को अगवा
  • महिला ने मेडिकल जांच कराने से किया इंकार, पुलिस की जांच जारी

Source : News Nation Bureau

delhi-police Noida rape metro station Golf Course
      
Advertisment