नोएडा: दो सगे भाइयों के कातिल चढ़े पुलिस के हत्थे, यूं दिया था कत्ल को अंजाम

नोएडा सेक्टर 49 थाना के बरौला गांव में सोमवार रात दो सगे भाइयों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बुधवार को इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है।

नोएडा सेक्टर 49 थाना के बरौला गांव में सोमवार रात दो सगे भाइयों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बुधवार को इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
नोएडा: दो सगे भाइयों के कातिल चढ़े पुलिस के हत्थे, यूं दिया था कत्ल को अंजाम

सगे भाई योगेश और उमेश (फाइल)

नोएडा सेक्टर 49 थाना के बरौला गांव में सोमवार रात दो सगे भाइयों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बुधवार को इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी पिता और पुत्र हैं। इसमें पिता का नाम ओमकार और बेटे का नाम गुल्लू है। इन दोनों ने ही मामूली कहासुनी में बीते 9 अक्टूबर की शाम दो सगे भाइयों को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था।

पुलिस ने बताया कि इन दोनों के अलावा फिलहाल मामले में एक महिला सहित एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार कुछ महीने पहले दोनों पक्षों में क्रिकेट खेलने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। हत्या के शाम भी गुल्लू और मृतकों के बीच झगड़ा हुआ था। दो सगे भाई योगेश और उमेश की हत्या में ओमकार, गुल्लू, गुल्लू की मां पुष्पा देवी और भाई जितेंदर शामिल हैं।

और पढ़ें: दो भाइयों की चाकू गोदकर हत्या, आधी रात को लोगों ने किया प्रदर्शन

Source : News Nation Bureau

Police Noida Arrest Double Murder sector 49
Advertisment