सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह एलकॉन पब्लिक स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा की कथित आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा।
मृतका के पिता राघव साह द्वारा दाखिल की गई याचिका पर वकील सुशील टेकरीवाल द्वारा जल्द सुनवाई की मांग के बाद प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने यह फैसला लिया।
राघव साह ने अपनी याचिका में कहा है कि छात्रा को उसके दो शिक्षकों ने शारीरिक व मानसिक तौर पर परेशान किया, जिन्हें स्कूल के प्रधानाचार्य बचा रहे हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन भी शिक्षकों को बचा रहा है।
छात्रा बीते सप्ताह अपने घर में मृत पाई गई थी।
और पढ़ें: ममता बनर्जी दिल्ली में, BJP के खिलाफ गठबंधन पर सोनिया और पवार से करेंगी मुलाकात
और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव में 12 मई को होगी वोटिंग, 15 को आएगा रिजल्ट
Source : IANS