पुलिस शातिर चोर किया गिरफ्तार, लाखों रुपये के माल पर पलक झपकते करता था हाथ साफ

पुलिस पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो किसी की भी मौजूदगी में पलक झपके ही लाखों रुपए के मॉल कर हाथ साफ़ कर रफू चक्कर हो जाता है इसके खिलाफ देश के विभिन्न शहरो में दर्जनों केस दर्ज है.

पुलिस पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो किसी की भी मौजूदगी में पलक झपके ही लाखों रुपए के मॉल कर हाथ साफ़ कर रफू चक्कर हो जाता है इसके खिलाफ देश के विभिन्न शहरो में दर्जनों केस दर्ज है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
thief

Noida police arrested the thief( Photo Credit : newsnation)

पुलिस पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो किसी की भी मौजूदगी में पलक झपके ही लाखों रुपए के मॉल कर हाथ साफ़ कर रफू चक्कर हो जाता है इसके खिलाफ देश के विभिन्न शहरो में दर्जनों केस दर्ज है. पकड़े गया आरोपी आपने साथियों के साथ मिलकर ज्वेलर शॉप को बनाता था निशाना. नोएडा पुलिस की थाना सेक्टर 20 पुलिस ने अट्टा मार्किट में ज्वैलर के शोरूम से लाखों रूपए के सोने के आभूषणों पर टप्पेबाजी कर लाखों रुपए की ज्वैलरी चोरी करनें वाले गैंग के काले नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से करीब 20 लाख की कीमत का गोल्ड बरामद हुआ है. आरोपी ने 14 जून को आपने 2 साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. 

Advertisment

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 20 इलाके में ज्वैलर की दुकान से पकड़े गए आरोपी काले और उसके अन्य दो साथी अली हैदर और सरताज अभी फरार हैं. पकड़े गए काले पर देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में करीब 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. अब पुलिस ने इसके कब्जे से करीब 20 लाख रुपए की कीमत का 160 ग्राम गोल्ड बरामद किया है .ये खुलासा ACP प्रथम अंकिता सिंह और थाना सेक्टर 20 पुलिस टीम ने किया है.

Source : Amit Choudhary

Noida Police police arrested jewellery shop Thief
      
Advertisment