नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 1 अपराधी ढेर मारा गया है। बुधवार सुबह हुई इस पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी को मार गिराया, जबकि दो अन्य भाग निकले। अधिकारी ने बताया कि घटना ग्रेटर नोएडा सेक्टर 58 की है, जहां से तीन बदमाश एक होंडा सिटी कार और 1.5 लाख रुपये नकद लूटकर भाग रहे थे।
पुलिस प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम ने उनका पीछा किया और उसके बाद ग्रेटर नोएडा के बिसरख के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक अपराधी मार गिराया, जबकि अन्य दो भाग निकलने में कामयाब रहे। अधिकारी ने बताया कि कार और नकदी बरामद कर ली गई है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS