Nikki Yadav Murder: निक्की के पिता ने हत्यारे के लिए मांगी सजा-ए-मौत, बोले- मेरी बच्ची...

Nikki Yadav Murder: दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस ने देश को एक बार फिर श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की याद दिला दी है. निक्की से साथ लगभग दो सालों तक लिव-इन में रहे आरोपी साहिल गहलोत ने साथ में जीने-मरने की कसमें खाईं थीं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Nikki Yadav Murder

Nikki Yadav Murder( Photo Credit : फाइल पिक)

Nikki Yadav Murder: दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस ने देश को एक बार फिर श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की याद दिला दी है. निक्की से साथ लगभग दो सालों तक लिव-इन में रहे आरोपी साहिल गहलोत ने साथ में जीने-मरने की कसमें खाईं थीं. इस दौरान दोनों ने गोवा का ट्रिप का भी प्लान बनाया था, लेकिन निक्की को क्या मालूम था कि जिसको वह दिलोजान से चाहती है और आंख मूंद कर भरोसा करती है, वहीं वैलेंटाइन डे से महज चार दिन पहले उसकी गला दबाकर हत्या कर देगा और उसकी मौत के बाद किसी और से शादी रचा लेगा. हालांकि आरोपी साहिल अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है और सलाखों के पीछे है. 

Advertisment

पिता ने हत्यारे के लिए मांगी मौत

वहीं, निक्की यादव के पिता सुनील यादव ने कानून से हत्यारे के लिए मौत की सजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमें घटना के बारे में कल सुबह पता चला। मेरी बेटी से साथ अन्याय हुआ है। मैं चाहता हूं कि उसे मौत की सजा मिले. वहीं, पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी. माना जा रहा है पुलिस कोर्ट से आरोपी साहिल की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. पुलिस इस मामले की पूरी तह में जाना चाहती है. जिसके लिए आरोपी से अभी और पूछताछ किया जाना जरूरी है. 

IMF चीफ की चेतावनी-  बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही Global Economy, देना होगा ध्यान

जानें क्या है मामला

साहिल और निक्की के प्यार की कहानी साल 2018 में दिल्ली के उत्तम नगर से शुरू हुई. साहिल यहां एसएससी एग्जाम की तैयारी करने पहुंचा था. वहीं, हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की यादव डॉक्टर बनना चाहती थी और मेडिकल की तैयारी करने उत्तम नगर पहुंची थी. एक ही रोजाना एक ही जगह कोचिंग जाने की वजह से दोनों में फ्रेंडशिप हो गई और मुलाकातें प्यार में बदल गई. कुछ दिन बाद साहिल को ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में दाखिला मिल गया. निक्की ने भी उसकी कॉलेज में एडमिशन ले लिया. जिसके बाद दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ती गई और दोनों कई बार पहाड़ों की ट्रिप पर गए. 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस ने देश को एक बार फिर श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की याद दिला दी
  • निक्की से साथ लिव-इन में रहे आरोपी साहिल गहलोत ने साथ में जीने-मरने की कसमें खाईं थीं
  • साहिल और निक्की के प्यार की कहानी साल 2018 में दिल्ली के उत्तम नगर से शुरू हुई

Source : News Nation Bureau

delhi murder news Delhi Murder case Delhi Murder letest news Nikki Yadav Murder delhi murder latest news Nikki Yadav Murder case
      
Advertisment