Nikki murder case में बड़ा खुलासा, लाश को छिपाने में पुलिसवाले ने की थी मदद!

Nikki murder case: निक्की यादव हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे लगातार हो रहे हैं. इस मामले में पहले आरोपी साहिल गहलोत का ही नाम सामने आ रहा था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Nikki murder case

Nikki murder case( Photo Credit : social media )

Nikki murder case: निक्की यादव हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में पहले आरोपी साहिल गहलोत का ही नाम सामने आ रहा था. मगर अब कई नाम सामने आने लगे हैं. इस मामले में अब तक पांच नई गिरफ्तारियां हो चुकी है. इससे पता चलता है कि साहिल को इस वारदात को अंजाम देने में मदद मिली थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय निक्की की हत्या के मामले में शुक्रवार रात गिरफ्तार किए इन पांच लोगों ने मिलकर उससे छुटकारा पाने की योजना बनाई थी ताकि साहिल की दूसरी महिला से शादी हो सके.

Advertisment

पुलिसवाले वाले ने की थी सहायता  

इस हत्याकांड में एक पुलिसवाले से पूछताछ हुई है. पुलिसवाले पर शक है कि उसने निक्की की हत्या करने में मदद की थी. निक्की को मारने से लेकर उसकी लाश को ढाबे के फ्रिज में छिपाने तक में उसने सहायता की थी. इसके बाद वह उसकी शादी में भी मौजूद था. 

ये भी पढ़ें: EC के फैसले पर उद्धव बोले, BJP ने खुद तोड़ा रिश्ता, कांग्रेस की ओर धकेला

गौरतलब है कि निक्की का मर्डर 9 फरवरी को हो गया था. इस हत्याकांड का खुलासा 14 फरवरी को अपराध होने के चार दिन बाद हुआ. पुलिस के अनुसार, साहिल गहलोत ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को वह जगह भी दिखाई जहां पर उसने लाश को छिपाया था. वह खुद पुलिस को रेफ्रिजरेटर तक ले गया था. यहां पर उसने निक्की की लाश छुपाई थी.

दो रिश्तेदार और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने निक्की यादव की हत्या मामले में 24 वर्षीय साहिल गहलोत के पिता, उसके दो रिश्तेदार और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक रिश्तेदार दिल्ली में पुलिस कॉन्स्टेबल है. पुलिस का कहना है कि निक्की यादव को साहिल की जिंदगी से दूर करने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची गई थी. साहिल से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गहलोत के परिवार को निक्की यादव से उसके साथ शादी की जानकारी थी. मगर वे इसके बिल्कुल खिलाफ थे.

HIGHLIGHTS

  • हत्याकांड में एक पुलिसवाले से पूछताछ हो रही है
  • हत्याकांड का खुलासा अपराध होने के चार दिन बाद हुआ

Source : News Nation Bureau

Nikki Yadav Video Nikki Yadav Case newsnation Delhi Police nikki yadav Nikki Yadav CCTV nikki murder Nikki Murder Case newsnationtv
      
Advertisment