Nikki murder case: दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, निक्की और साहिल थे शादीशुदा

Nikki murder case: निक्की यादव मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सुत्रों ने जानकारी दी है कि निक्की यादव और साहिल गहलोत जो दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.  उन्होंने नोएडा के एक मंदि

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
Nikki Murder Case

Nikki Murder Case( Photo Credit : Social Media)

Nikki murder case: निक्की यादव मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी है कि निक्की यादव और साहिल गहलोत जो लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे,  उन्होंने नोएडा के एक मंदिर में शादी कर ली थी. इससे संबंधित मैरेज सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. यहीं नहीं, इस बात की जानकारी परिवार को भी थी. परिवार ने जान-बूझकर ये जानकारी लोगों से छिपाया, और साहिल की दूसरी शादी के लिए दबाव बनाया.

Advertisment

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि साहिल गहलोत और निक्की यादव ने लॉकडाउन के दौरान जब वो दिल्ली में रह रहे थे उस दौरान अक्टूबर 2020 में नोएडा के एक मंदिर में शादी की थी. दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान दोनों के शादी का मैरिज सर्टिफिकेट भी बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी की खबर परिवार को थी. जिसके बाद परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं थे और साहिल पर दूसरी शादी के लिए दबाव बनाया. वहीं परिवार ने दिसंबर 2022 में साहिल की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. जिसके बाद से दोनों तनाव में थे. 

यह भी पढ़े- Weather Update: दिल्ली में बढ़ते तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ा, फरवरी का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार

जानकारी के मुताबिक परिवार ने साहिल और निक्की के शादी की खबर साहिल के लिए तय दूसरी शादी के तय लड़की और लड़की के परिवार वालों से ये जानकारी छुपाई थी. वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस केस के संबंध में साहिल के पिता समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच की जा रही है. पुलिस निक्की मर्डर केस में परिवार की भूमिका की जांच कर रही है. 

निक्की यादव की हत्या उसके बॉयफ्रेंड साहिल गहलोत ने 9 फरवरी को गला घोटकर कर दी थी और उसका शव अपने ढ़ाबे के फ्रीज में छिपा दिया था. जिसे पुलिस ने जांच के दौरान 14  फरवरी को बरामद किया था. वहीं जिस दिन उसने निक्की की हत्या की थी उसी दिन उसने परिवार की मर्जी से तय लड़की से शादी की थी. 

HIGHLIGHTS

  • दोनों ने नोएडा के एक मंदिर में शादी कर ली थी
  • परिवार ने लड़की से छिपाई जानकारी
  • साहिल ने निक्की की 9 फरवरी को गला घोटकर कर दी थी
nn live Nikki and Sahil marriage Nikki Murder Case delhi-police Live in Relationship Crime news news nation tv murder Case
      
Advertisment